आज की खबरें || Today News 23 July 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 10 मिनट में पढ़ी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाएँगी। नोट- आज तो बड़ी मुश्किल से 9 ही खबरें हैं जो मुझे थोड़े काम की लगीं। अन्यथा कुछ नया नहीं था पेपर में।
आज की खबरें || Today News 23 July 2020
1- विकास दुबे कांड में सुप्रीम कोर्ट की उत्तर प्रदेश सरकार को हिदायत- ऐसी घटना दुबारा न हो साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने रिटायर्ड जज BS चौहान की अद्यक्षता वाला 3 सदस्यीय आयोग इस मामले की जांच करके दो माह में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा।
2- मुस्लिम वूमैन (protection of rights on marriage) एक्ट, 2019 के आने के बाद तीन तलाक मामलों में 82% कमी आयी।
3- G -20 बैठक सऊदी अरब की मेजबानी में आयोजित हुई।
4- कश्मीर में 27 जुलाई तक एक बार पुनः लॉकडाउन।
5- बैंककर्मियों के वेतन में 15% की वार्षिक बढ़ोत्तरी की मंजूरी जोकि नवंबर 2017 से लागु होगी। तीन वर्ष की बातचीत के बाद यह सहमति बनी है।
6- ऑनलाइन सामान बेचने वाली ई-कॉमर्स कंपनियों के लिए सामान के पैकेट पर उत्पादक देश का नाम देना अनिवार्य है।
7- फ़ोर्ब्स की रियल टाइम आधारित सूची में 5 वें स्थान पर – मुकेश अंबानी। पहले स्थान पर- अमेजन के जेफ़ बेजोस है। 2nd स्थान पर बिलगेट्स है।
8- एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल ध्रुवास्त्र : इसका परिक्षण ओडिशा के बालेश्वर में इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में हुआ। इस मिसाइल को मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत देश में ही बनाया गया है। इसकी भेदन क्षमता 4 किलोमीटर है जो दुश्मन देश के किसी भी टैंक को ध्वस्त कर सकता है।
9 – हिंदी के गढ़ में हिंदी की दुर्दशा : इस बार के उत्तर प्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में हिंदी विषय की परीक्षाओं में हुए है 8 लाख विद्यार्थी असफल। जबकि 2019 में 10 लाख व 2018 में 11 लाख असफल हुए थे। इस असफलता का मुख्य कारण हिंदी को गंभीरता से न लेना है।