आज की खबरें || Today News 24 July 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
आज की खबरें || Today News 24 July 2020
1- दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ माह में आये 20 भूकंम्प:
चूँकि यह क्षेत्र सिस्मिक जोन 4 में आता है अतः संवेदनशील क्षेत्र तो है ही परन्तु कुछ समय में ही लगातार कई कम तीव्रता के भूकंम्प आने से राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NSC) की चिंता बढ़ गयी है। अतः NSC दिल्ली एनसीआर में 36 सिस्मोग्राफ लगाकर नजर रख रहा है कि भूगर्भ में सब सही तो है ?
दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के नीचे से 5 फाल्ट लाइन गुजरती है : 1- दिल्ली-हरिद्वार रिज फाल्ट लाइन, 2- महेंद्रगढ़-देहरादून फाल्ट लाइन, 3- दिल्ली-मथुरा फाल्ट लाइन, 4- दिल्ली-सरगोधा फाल्ट लाइन, 5- दिल्ली-मुरादाबाद फाल्ट लाइन। इनमे से पहली तीन फाल्ट लाइन पर हलचल ज्यादा देखने को मिल रही है।
2- भारतीय सेना में महिला शक्ति को स्थायी कमीशन का रास्ता साफ़ :
- सुप्रीम कोर्ट के फैसले के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने 23 जुलाई को युद्धक इकाई के आलावा सेना के सभी 10 क्षेत्रों में महिलाओं को स्थायी कमीशन के प्रस्ताव को पारित कर दिया।
- अग्रिम मोर्चे के युद्ध ऑपरेशन से जुड़ी इकाईयों में महिलाओं को स्थायी कमीशन से अलग रखा गया है।
- इस अधिसूचना के बाद स्थायी कमीशन का विकल्प सेना में कार्यरत सभी SSC महिला अधिकारयों को दिया जायेगा।
परमानेंट कमीशन (PC) क्या है ?
PC अर्थात सेवानिवृति तक सेना में बने रहना। सेना में सेवानिवृति की आयु व्यक्ति के पद पर निर्भर होती है। PC के तहत सेना में जो व्यक्ति भर्ती होते हैं उन्हें SSC (Short Service Commission) में जाने की अनुमति नहीं होती हैं। पेंशन हेतु न्यूनतम 20 वर्ष की नौकरी करना आवश्यक है।
3- NIT तथा दूसरे अन्य तकनीकी संस्थानों के प्रवेश नियमों में ढील :
इस सत्र में 12वीं में 75 % अंक या top 20 परसेंटाइल मापदंडों की अनिवार्यता नहीं। छात्रों को JEE Mains की मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा।
4- AIIMS ने आज से कोरोना के स्वदेशी टीके (को-वैक्सीन) का ट्रायल शुरू किया।
5 गुजरात में सरकार व हाईकोर्ट का आदेश: स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा पूरी तरह बंद की जाये। और लॉक डाउन के दौरान निजी स्कूल फीस नहीं ले सकते।
6- झारखण्ड में कोरोना संक्रमण रोकने हेतु नया अध्यादेश जारी:
इसका नाम है- झारखण्ड संक्रामक रोग अध्यादेश
इस अध्यादेश के अनुसार : कोविड-19 के नियमों के उल्लंघन पर 2 लाख तक जुर्माना व 2 वर्ष तक कैद हो सकती है। जोकि देश में सर्वाधिक जुर्माना या सजा है।
7- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दुनिया की 50 सबसे मूल्यवान कंपनियों में हुई शामिल।
8- कोरोना से बचाव हेतु दुनिया में भारतीय मसालों का निर्यात 34% बढ़ा।
9- अमेरिका ने ह्यूस्टन में चीनी बाणिज्य दूतावास बंद करने की घोषणा की।
10- UAE के बाद अब चीन ने मंगल मिशन लांच किया।
11- वित्त मंत्रालय का फैसला : चीन की कंपनी से अब न तो कोई भी सरकारी खरीद होगी और न ही चीनी कंपनी टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगी ।