आज की खबरें || Today News 1 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
आज की खबरें || Today News 1 August 2020
1- दिल्ली CM और उपराज्यपाल के बीच पुनः तकरार:
- दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने CM केजरीवाल के अनलॉक 3 में होटल और सप्ताह भर के लिए ट्रायल के तौर पर साप्ताहिक बाजार खोलने के फैसले पर रोक लगा दी है।
- कुछ दिनों पहले ही उपराज्यपाल ने दिल्ली दंगों को लेकर दिल्ली सरकार द्वारा सुझाये वकीलों के पैनल के फैसले को ख़ारिज कर दिया था। तब भी राज्यपाल vs CM तकरार बढ़ी थी।
2- अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर प्रवर्तन निदेशालय ने दर्ज की मनी लॉन्ड्रिंग (अर्थात – काले धन को वैध बनाना) का केस।
3- सुप्रीम कोर्ट ने BS – IV के वाहनों के रजिस्ट्रेशन पर पूर्णतः रोक लगाने के आदेश दिए।
- बीएस (भारत स्टेज) उत्सर्जन मानक वे मानक होते हैं जो भारत सरकार द्वारा स्थापित किए गए हैं। इस उत्सर्जन मानक के जरिये मोटर वाहनों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण की मात्रा की व्याख्या की जाती है।
4- मोदी ji अयोध्या रामलला के मंदिर में आने वाले पहले PM होंगे।
5- आँध्रप्रदेश विकेन्द्रीकरण एवं सभी क्षेत्रों के समग्र विकास विधेयक 2020 और आंध्रप्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकार (संशोधित) विधेयक 2020 को मंजूरी।
- इस विधेयक से आँध्रप्रदेश की तीन राजधानियां बनाने का हुआ रास्ता साफ़।
-
कार्यपालिका राजधानी : विशाखापट्नम
-
विधायी राजधानी : अमरावती
-
न्यायिक राजधानी : कर्नूल होगी।
6- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के मध्य करार:
- स्वदेशी एवं खादी उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु।
- खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग से ख़रीदे गए उत्पादों को अर्द्धसैन्य बलों की कैंटीन के द्वारा सैनिकों व उनके परिवारों तक पहुंचाया जायेगा।
7- गाँधी सेतु (पटना) के अपस्ट्रीम हिस्से का सड़क परिवहन मंत्री गड़करी द्वारा उद्द्घाटन:
- यह उत्तर बिहार व दक्षिण बिहार को जोड़ने वाली लाइफलाइन सिद्ध होगी।
- इसमें पहली वार ‘स्टेट ऑफ़ द आर्ट टेक्नोलॉजी’ का प्रयोग किया गया है।
8- जम्मू कश्मीर में 60 वर्ष बाद वाल्मीकि समाज की दीपों देवी को Domicile प्रमाण पत्र दिया गया।
9- UPPCS मुख्य परीक्षा बढ़ते संक्रमण के कारण स्थगित :
- 25 अगस्त से प्रस्तावित थी जोकि अब 22 सितम्बर से होगी।
- क्षेत्रीय वन अधिकारी 2019 मुख्य परीक्षा 19 सितम्बर की बजाएं 15 अक्टूबर को होगी।
10- जिम कार्बेट टाइगर रिज़र्व (स्थापना-1936 , उत्तराखंड) में पहली बार दुर्लभ एल्विनो मादा सांभर (सफ़ेद सांभर) एवं विलुप्त प्रायः फिसिंग कैट की मौजूदगी :
एल्विनो सांभर:
किसी सांभर के शुक्राणु के बनावट में अंतर आने से एल्विनो सांभर पैदा होता है। यह लाखों व हजारों में एक के साथ ही होता है इसलिए अति दुर्लभ है।
फिसिंग कैट: यह IUCN की Vulnerable सूचि में शामिल मछलियों को खाने वाली बिल्ली है जो नदी किनारे पायी जाती है।
11- एग्रो स्टार्ट अप हेतु कृषि मंत्रालय की नयी योजना लांच:
– इसमें मंत्रालय 2020 – 21 में 5 चरणों में युवा कृषि उद्यमकर्त्ता लोगों को आर्थिक, तकनीकि मदद दी जाएगी।