आज की खबरें – Today News 16 july 2020
आज की खबरें – Today News 16 july 2020
१- अमेरिका ने छात्र वीजा रद्द करने का आदेश वापस लिया ।
२- चाँद पर जमींन खरीदने वाले देश के 4th व्यक्ति :
बिहार के नीरज कुमार। पहले व्यक्ति जिन्होंने खरीदी थी – सुशांत सिंह राजपूत। शाहरुख़ खान को गिफ्ट में मिली थी जमींन।
3- रिलायंस ने देश को 5-G का लीडर बनाने का किया ऐलान :
मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि रिलायंस जियो ने पूर्ण भारतीय तकनीक पर आधारित 5 – G Solution तैयार कर लिया है। इस हेतु गूगल ने जियो में 33,737 करोड़ रूपए का निवेश करके 7.7% हिस्सेदारी खरीदी है । शीघ्र ही रिलायंस एक लर्निंग एप ‘इम्बाइल‘ लांच करेगी जो बाईजूस को टक्कर देगा।
4- गरीब रथ ट्रेनों को पर्यावरण अनुकूल बनाने हेतु HOG (Head On Generation) तकनीक का प्रयोग किया जायेगा। परंपरागत रूप से ट्रेनों में AC, पंखा, लाइट को चलाने के लिए अलग से जनरेटर लगाया जाता है परन्तु HOG तकनीक में विशेष इंजन लगाया जायेगा जिससे जनरेटर कि जरुरत नहीं पड़ेगी।
5- दिल्ली में अलग से एक शिक्षा बोर्ड के गठन और पाठ्यक्रम में सुधार के लिए योजना तैयार करने की प्रक्रिया जारी। ऐसे घोसणा पहले ही दिल्ली बजट 2020-2021 में की गयी थी। ।
६– ICMR के अनुसार प्रत्येक गर्भवती महिला को कोरोना जांच कराना अनिवार्य नहीं है।
७- अब सरकार का निर्णय – शिक्षकों को ऑनलाइन पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा – तकनीकी पहलुओं पर ख़ास प्रशिक्षण दिया जायेगा क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों में तकनीकी ज्ञान की बड़ी बाधा सरकार को महसूस हुई है।
८- भारत और यूरोपियन यूनियन की 15 वीं शिखर बैठक सम्पन्न –
इसमें सैन्य साझेदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया। हिन्द महासागर क्षेत्र में सामुद्रिक सुरक्षा को लेकर आपसी सहयोग बढ़ाने पर बल दिया गया। और स्वच्छ ऊर्जा पर जोर दिया गया है।
९- रक्षा मंत्रालय ने 10 साल से कम सेवा देने वाले सशस्त्र बलों के कर्मियों के लिए अपंगता पेंशन देने की अनुमति दी।
१० – सुप्रीम कोर्ट मराठा आरक्षण पर 27जुलाई से नियमित सुनवाई करने को तैयार हुआ।
११- बायोकॉन की दवा को कोरोना इलाज़ हेतु प्रयोग की मंज़ूरी मिली।
१२- संसदीय समिति का सुझाब : कोविड 19 की दवाइयों की कालाबाजारी रोक सस्ती दवाइओं के प्रयोग को बढ़ाएं।
१३- UP में शिक्षा मित्रों की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला : परीक्षा में योग्यता मानदंड में 65% अंकों का कटऑफ बहुत अधिक है इससे शिक्षामित्रों को 25अंकों के वेटेज का लाभ नहीं मिल पायेगा।
१४- सेनाओं को आपात जरूरतों के लिए 300 करोड़ तक की खरीद का अधिकार प्रदान किया गया।
१५- मैगटैप एप :
दुनिया का पहला visual dictionary web browser and document reader app है। यह कुल 42 भाषाओं में उपलब्ध है (30 विदेशी व 12 भारतीय) जोकि प्रतियोगी परीक्षाओं से जुडी 12 हजार किताबे व 8 हजार वीडियो उपलब्ध करता है। यह स्टार्टअप इंडिया और गूगल से प्रभावित है और 8 से 10 एप की जरुरत कम करता है।
१५- भारतीय फार्मा कंपनी जायडस कैडिला ने कोविड 19 टीके का मानव परीक्षण शुरू किया।
१६- सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) को 7 अगस्त तक मौजूदा शैक्षणिक सत्र के परिणाम घोषित करने का आदेश दिया।
१७- अमेरिका ने हॉंगकांग के आर्थिक तरजीह देश (Economic preference country) को ख़त्म करने का निर्णय लिया।
१८- वित्त मंत्रालय ने अब सैनिटाइज़र पर 18% GST लगाने का निर्णय लिया।
१९- एयर इंडिया ने 6 माह से लेकर 5 वर्षों तक के लिए कर्मचारियों को अवैतनिक अवकाश पर भेजने की योजना को मंजूरी दी।