आज की खबरें || Today News 27 August 2020
आज की खबरें || Today News 27 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जोकि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
1- विदेश मंत्री S जयशंकर की किताब: ‘The India Way: Strategies For an Uncertain World ‘
– विदेश मंत्री ने कहा है कि 1962 के बाद अब लद्दाख में हालात सबसे गंभीर।
2- हरियाणा की पंचायतीराज व्यवस्था में बड़े सुधार करने की तैयारी:
– राइट टू रिकॉल व्यवस्था लागू करने की तैयारी: इसके तहत सरपंचों द्वारा सही काम न करने पर जनता उन्हें 1 वर्ष बाद ही पद से हटा सकती है। इससे फायदा यह होगा कि सरपंचों की जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ेगी एवं भ्रटाचार पर अंकुश लगेगा।
– प्रक्रिया: ग्रामसभा के कुल मतदाताओं में 60 % प्रतिनिधि भी अगर सरपंच की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं होंगे तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा, उसके बाद प्रस्ताव BDO के पास जायेगा। BDO अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की तारीख और समय तय करेगा।
– ऐसी ही व्यवस्था राजस्थान में भी है परन्तु वहां पंच ही सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते है।
3- National Testing Agency (NTA) का फैसला:
– JEE Mains और NEET की प्रस्तावित प्रवेश परीक्षाएं अपने निर्धारित समय सितम्बर में ही होंगी।
– प्रवेश पत्र को ही एक पास की तरह स्वीकार किया जायेगा।
4- राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन :
– इस मिशन की घोषणा तो 15 अगस्त 2020 को ही हो चुकी है। परन्तु अब सरकार ने इस मिशन के तहत लोगों से एकत्रित गोपनीय स्वास्थ्य आकड़ों की सुरक्षा के लिए मसौदा नीति पेश की है।
5- सुशांत सिंह केस में 2 नए मोड़ :
(i) NCB ने भी रिया चक्रवर्ती, उनके भाई और दोस्त के खिलाफ जाँच शुरू की :
-अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटैन्स एक्ट की धारा 20 , 22 , 27 , 29 के तहत दर्ज किया मामला।
– ED , CBI के बाद यह 3 rd जांच एजेंसी है जिसने रिया के खिलाफ जांच शुरू की है। चूँकि ED ने रिया के डिलीट किये गए व्हाट्सएप्प से ड्रग्स सप्लायर कनेक्शन का पता लगाया था।
(ii) सीबीआई कर रही साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी करने पर विचार:
– साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी एक ऐसी तकनीक है जिसमें पीड़ित व्यक्ति के करीबी लोगों से पूछताछ करते हुए उनके हाव-भाव से सत्यता का पता लगाने की कोशिश की जाती है। इसमें पीड़ित व्यक्ति के अंतिम समय में मानसिक स्थिति और उसके सामानों जैसे मोबाइल, किताबों, इत्यादि का गहरायी से अध्ययन किया जाता है।
– अभी तक दो मामलों में किया गया है – एक परिवार के 11 सदस्यों द्वारा आत्महत्या (बुराड़ी काण्ड) और सुनंदा पुष्कर मामला।
– परन्तु साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी को न्यायालय में सबूत के तौर पर नहीं पेश किया जा सकता।
6- मोरेटोरियम पर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को आदेश दिया :
मोरेटोरियम क्या होता है : किसी भी निश्चित समय के लिए किसी कार्य पर रोक लगाने के मामले में उस अवधि को मोरेटोरियम कहते है।
– वर्तमान में बैंक से लिए लोन की EMI जमा करने पर छूट 31 अगस्त तक की घोषणा सरकार द्वारा की गयी थी परन्तु कोई स्पष्ट निर्देश / गाइडलाइन न जारी करने के चलते कई बैंक लोन की ब्याज पर ब्याज बसूल रहे हैं।
– इसको लेकर एक व्यापारी ने SC में याचिका डाली है। अतः SC ने सरकार को आदेश दिया कि सरकार RBI का बहाना न बनाकर लोगों को रहत देने का विकल्प लाये। चूँकि लॉक डाउन सरकार ने लगाया अतः इस काल में हुई दिक्कतों से निजात भी सरकार ही दिलाये।
7- UP सरकार मदरसा बोर्ड के मेधावी छात्रों का करेगी सम्मान:
– UP में पहली बार मदरसा में पढ़ने वाले टॉपर कुल 40 छात्रों को 1 – 1 लाख रूपए , टैबलेट, व प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा।
– इसका खर्च उत्तर प्रदेश मदरसा विकास निधि से किया जायेगा।
8- राजस्थान के बाड़मेर जिले में मिला पानी का भण्डार, परन्तु लवणता अधिक है।
9- सबसे ऊँचा समवशरण मंदिर स्थापित हो रहा – MP के विदिशा में
– जैन समाज को समर्पित यह मंदिर 108 फ़ीट ऊँचा होगा।
10- पुरातात्विक स्मारकों के संरक्षण और पंजीकरण हेतु 7 नए सर्किल :
– राजकोट(गुजरात), रायगंज(प बंगाल), त्रिची (तमिलनायडु), हम्पी (कर्नाटक), जबलपुर (MP), मेरठ (UP), झाँसी (UP)
– संस्कृति मंत्रालय ने ऐसे सर्किल की घोषणा की है।
– वर्तमान में 29 सर्किल पहले से ही है।
– UP में पहले से ही 3 सर्किल – लखनऊ, सारनाथ, आगरा में उपस्थित है। अब up में 2 और नए सर्किल मेरठ और झाँसी में बनेंगे। जिससे up में पुरातात्विक स्मारकों के संरक्षण और पंजीकरण हेतु कुल सर्किल 5 हो जायेंगे जबकि देश में 36
11- बैंकिंग क्षेत्र को फ्रॉड मुक्त बनाने हेतु :
– RBI और वित्त मंत्रालय ने मिलकर IIM , IIT और भारतीय सांख्यिकी संस्थान से मदद मांगी है।
– दो दिन पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी सालाना रिपोर्ट में बैंकिंग क्षेत्र में फ्रॉड को लेकर चिंता व्यक्त की थी।
12- UP में आवश्यकता से अधिक यूरिया खरीदने पर होगी कार्यवाई:
– UP में यूरिया उर्वरक की किल्लत को देखते हुए सरकार ने प्रत्येक जिले के 20 बड़े यूरिया खरीददारों के नाम 30 अगस्त तक देने को कहा।
—————————————————————————————
⇒⇒⇒⇒⇒ Follow us: ⇒⇒⇒⇒⇒
♥ Facebook: – https://www.facebook.com/ncertjunction/
♥ Skype: – https://join.skype.com/Y0n7PswqY6Q7
♥ Twitter: – https://twitter.com/Ncertj
♥ Linkedin: – https://www.linkedin.com/in/ncert-junction/
♥ Telegram: – https://t.me/NcertJunction
♥ Pinterest: – https://in.pinterest.com/junction0696/boards/
♥ Website: – http://ncertjunction.com
♥ Facebook: – https://www.instagram.com/ncertjunction/
♥ Youtube: – https://www.youtube.com/channel/UCzL2Gfk8bnHmkCe358gcAQg?view_as=subscriber
♥ WhatsApp पर +91 95401 77026 से चैट करें : https://api.whatsapp.com/send?phone=919540177026&text=I%27m%20interested%20in%20your%20course%20for%20sale&source=&data=&app_absent=