आज की खबरें || Today News 25 August 2020
आज की खबरें || Today News 25 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जोकि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
1- UNLOCK – 4 :
– गृह मंत्रालय 1 सितम्बर से गाइडलाइन्स के साथ मेट्रो के संचालन की अनुमति देने पर विचार कर रहा है।
– 30 से 50 % क्षमता के साथ ही परिचालन की अनुमति होगी।
– शुरुआत में 1 – 2 गेट ही खुलेंगे जिन पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती होगी।
– सरकारी कर्मचारियों, निजी कंपनियों, व्यवसायियों व जरुरी सेवा से जुड़े लोगों को ही यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी।
– यात्रियों को एक सीट छोड़कर व मास्क पहनकर बैठना होगा।
2- अमेरिका द्वारा बी-2 बॉम्बर विमान की हिन्द महासागर में तैनाती :
– B 2 BOMBER, परमाणु हथियारों से लैस दुनिया का एक अत्याधुनिक लडाकू विमान है।
– इस तैनाती को भारत ने समर्थन दिया है। यह विमान डिएगो गार्शिया (हिन्द महासागर स्थित) में तैनात किया गया है।
3- अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (AICTE) का फैसला:
– MBA व PGDM करने वाले संसथान स्नातक में मिले नंबर के आधार पर छात्रों की मेरिट लिस्ट तैयार कर प्रवेश दे सकते हैं।
– चूँकि इस वर्ष CAT, XAT, CMT जैसी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित नहीं हो सकीं हैं।
4- कोरोना महामारी के चलते ड्राइविंग लाइसेंस सहित सभी वहां दस्तावेजों की वैधता 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गयी है।
5- कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक संपन्न:
– समिति का फैसला ; जब तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की बैठक में नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता तब तक सोनिया गाँधी ही अध्यक्ष पद पर बनी रहेंगी। कांग्रेस में काफी लंबे समय से अध्यक्ष पद हेतु विचार-विमर्श चल रहा है।
6- वास्तविक नियंत्रण रेखा (पूर्वी लद्दाख) पर भारत की चीन को चेतावनी –
– भारत के चीफ ऑफ़ डिफेन्स स्टाफ ने कहा है कि यदि चीन से होने वाली बातचीत से कोई समाधान नहीं निकला तो भारत सैन्य विकल्पों पर विचार करेगा।
7- VISION 2030 :
– दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था के सुधार हेतु शिक्षा निदेशालय द्वारा VISION 2030 तैयार किया गया है।
– इसके तहत प्रत्येक जिले में School of Excellence होगा। जिसमें विदेशी भाषा की पढ़ाई भी कराई जाएगी।
– छात्रों को शिक्षा सम्बन्धी अनुभवों के लिए विदेश जाने का मौका मिलेगा।
– सरकारी स्कूल के छात्रों को स्मार्ट कार्ड दिए जायेंगे जिससे उन्हें स्कूल में प्रवेश, लाइब्रेरी और स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा मिलेगी।
– इस मिशन के तहत विज्ञानं की बेहतर समझ हेतु साइंस म्यूजियम भी बनाने की योजना है।
8- “बस्ती की पाठशाला” कार्यक्रम :
– अरुण जेटली की पुण्यतिथि पर दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) ने यह कार्यक्रम शुरू करने की घोषणा की है।
– DUSU दिल्ली में 100 स्थानों पर एक NGO के सहयोग से स्कूली बच्चों को पढ़ायेगा।
9- UP मिनरल मार्ट पोर्टल व एप:
– Online बालू, मोरंग, व गिट्टी की खरीदी हेतु यह पोर्टल लांच।
– पोर्टल द्वारा सीधे खनन पट्टाधारकों व भण्डारण लइसेंसधारकों से खरीद संभव होगी। तथा कुछ दिन बाद Onsite डिलीवरी की सुविधा भी मिलेगी अर्थात सीधे खदानों से उचित मूल्य पर खरीदी।
– तेलंगाना में ऑनलाइन ऐसे खनिजों की बिक्री पहले से हो रही है।
10- प्रकृति वंदन कार्यक्रम :
– राष्ट्रीय स्वयं संघ के पर्यावरण संरक्षण गतिविधि विभाग व हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के द्वारा शुरू।
– 30 अगस्त को दिन में 10 से 11 बजे तक पूरे देश में लगभग एक करोड़ परिवार एक समय में अपने घरों में पौधों की पूजा करेंगे।
11- अमेरिका में पुलिस की बर्बरता:
– अश्वेत नागरिक जॉर्ज फ्लॉएड के बाद एक बार पुनः एक अश्वेत नागरिक जैकब क्लेक को पुलिस ने 7 गोलियां मारी।
– घटना के बाद पुलिस के विरोध में सैकड़ों लोगों ने सड़कों पर प्रदर्शन किया।
—————————————————————————————
⇒⇒⇒⇒⇒ Follow us: ⇒⇒⇒⇒⇒
♥ Facebook: – https://www.facebook.com/ncertjunction/
♥ Skype: – https://join.skype.com/Y0n7PswqY6Q7
♥ Twitter: – https://twitter.com/Ncertj
♥ Linkedin: – https://www.linkedin.com/in/ncert-junction/
♥ Telegram: – https://t.me/NcertJunction
♥ Pinterest: – https://in.pinterest.com/junction0696/boards/
♥ Website: – http://ncertjunction.com
♥ Facebook: – https://www.instagram.com/ncertjunction/
♥ Youtube: – https://www.youtube.com/channel/UCzL2Gfk8bnHmkCe358gcAQg?view_as=subscriber
♥ WhatsApp पर +91 95401 77026 से चैट करें : https://api.whatsapp.com/send?phone=919540177026&text=I%27m%20interested%20in%20your%20course%20for%20sale&source=&data=&app_absent=