आज की खबरें || Today News 6 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
आज की खबरें || Today News 6 August 2020
1- सुशांत राजपूत मामले की जांच अब CBI करेगी:
– केंद्र ने बिहार सरकार की सिफारिश स्वीकार करके अधिसूचना जारी की है।
2- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने दिया इस्तीफा।
3- फ्यूचर ब्रांड सूचकांक 2020 : 1st – Apple , 2nd – रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
4- गरीब सवर्णों के 10 % आरक्षण पर संविधान पीठ विचार करेगी :
– 2019 में 103 वें संविधान संसोधन से प्राप्त हुआ था यह कोटा। लगभग 20 करोड़ लोगों को लाभ मिल गया इससे।
– इससे नौकरियों व स्कूल-कॉलेजो में जनरल कैटेगरी के गरीब व्यक्तिओं को आरक्षण की सुविधा दी गयी है।
– कई संगठनों ने इस सुविधा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है जिसके 2 आधार है : (i) आर्थिक आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता और न ही इससे किसी एक केटेगरी(General) तक सिमित किया जा सकता है। (ii) आरक्षण की सीमा 50 % से अधिक हो रही है।
5- अयोध्या श्री राम मंदिर :
सारांश
– अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की आधारशिला रख दी है.
– इस मौके पर अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि राम अनेकता में एकता का संदेश देते हैं. उन्होंने कहा, “राम सबके हैं और सब राम के हैं.”
– श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट इस भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजक है. ये ट्रस्ट अयोध्या ज़मीन विवाद में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद केंद्र सरकार ने बनाया था.
– अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लोगों से कोरोना के दौर में राम के संयमित मार्ग पर चलने की अपील की.
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत और अंत ‘जय सियाराम’ और ‘सियापति रामचंद की जय’ कहकर किया.