आज की खबरें || Today News 5 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
आज की खबरें || Today News 5 August 2020
1- रामलला मंदिर Or अयोध्या राम मंदिर एक नज़र में :
- 360 फ़ीट लंबा, 235 फ़ीट चौड़ा, 161 फ़ीट ऊँचा।
- क्षेत्रफल 84600 वर्ग फ़ीट
- गर्भगृह व रथमंडप के बीच गूढ़ मंडप होगा, दाएं, बाएँ अलग अलग कीरत व प्रार्थना मंडप होगा।
- नगर शैली में बनेगा।
- कुल 6 शिखर, एक मुख्य + 5 उप शिखर
- 251 फ़ीट ऊँची भगवान राम की कोदंड (धनुष) सहित प्रतिमा लगेगी।
2- केंद्रीय लोक शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली (CPGRAMS)
- यह एक ऑनलाइन वेब-आधारित प्रणाली है जिसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (National Informatic Centre- NIC) द्वारा लोक शिकायत निदेशालय (Directorate of Public Grievances-DPG) और प्रशासनिक सुधार एवं सार्वजनिक शिकायत विभाग (Department of Administrative Reforms and Public Grievances- DARPG) के सहयोग से विकसित किया गया है।
- इसको विकसित करने का मुख्य उद्देश्य जनता की शिकायतों का निवारण और निगरानी करना है।
- इसकी शुरुआत कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय (Ministry of Personnel, Public Grievances & Pensions) के तहत प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (Department of Administrative Reforms and Public Grievances -DARPG) द्वारा की गई है।
- CPGRAMS किसी भी स्थान से ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की सुविधा प्रदान करता है।
- CPGRAMS को और अधिक सशक्त बनाने हेतु IIT कानपुर का रक्षा मंत्रालय और प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग से करार हुआ है।
3 – स्वदेशी कोविड वैक्सीन (कोवैक्सिन) के क्लीनिकल ट्रायल का दूसरा चरण शुरू :
- आईसीएमआर के महानिदेशक बलराम भार्गव ने मंगलवार को कहा कि कोविड-19 के स्वदेश विकसित दो टीके का मानव पर परीक्षण का प्रथम चरण पूरा हो गया है।
- इन टीकों को भारत बायोटेक द्वारा आईसीएमआर और जायडस कैडिला लिमिटेड के साथ मिल कर विकसित किया गया है।
4- सनफार्मा ने भारत में फेविपिराविर दवाई लांच की:
- फ्लूगार्ड नाम से दवा जारी, एकमात्र मौखिक एंटी वायरल दवा है।
5- जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 16 अगस्त से माता वैष्णो देवी सहित प्रदेश के सभी धार्मिक स्थल खोलने का निर्णय लिया।
6- सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को दिया आदेश : स्मॉग टावर परियोजना व एंटी स्मॉग गन पर जल्द काम शुरू किया जाए।
स्मॉग टावर क्या होता है और यह कैसे काम करता है?
स्मॉग टॉवर एक चिमनी के आकार की संरचना है जो कि रेडीमेड कंक्रीट से भी बनायी जा सकती है. दिल्ली में लगाये जाने वाले स्मॉग टॉवर का आकार 40 फीट लम्बा और 20 फीट गोलाई वाला होगा. इस प्रकार यह एक तरह का बहुत बड़ा एयर प्यूरीफायर होता है। यह पीएम 2.5, पीएम 10 जैसे हानिकारक कणों से हवा को शुद्ध करता है, जो कि प्रदूषण के मुख्य कारक माने जाते है।
एंटी स्मॉग गन करीब 50 मीटर ऊंचाई तक पानी की बौछार करती है। एक घंटे में दो क्यूसेक मीटर पानी का छिड़काव कर सकती है। इसकी मोटर 15 किलोवॉट की है। गन में केवल एसटीपी के ट्रीटेड पानी का प्रयोग किया जाएगा। सेमी ऑटोमेटिक गन की कीमत करीब 8 लाख और ऑटोमेटिक गन की कीमत 22 लाख रुपये तक है।