आज की खबरें || Today News 20 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जोकि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
आज की खबरें || Today News 20 August 2020
1- सुशांत सिंह राजपूत केस :
– सुप्रीम कोर्ट का आदेश : बिहार में प्राथमिकी दर्ज करने व जांच CBI को सौपने का कार्य सही है।
2- राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA)
– National Recruitment Agency, सरकारी नौकरी हेतु भर्ती प्रक्रिया में सुधार की एक पहल है। जिससे कैबिनेट की मंजूरी मिली है।
– फिलहाल केवल तीन बोर्ड ही NRA में शामिल होंगे – रेलवे भर्ती बोर्ड, कर्मचारी चयन बोर्ड, बैंकिंग कर्मचारी सेवा संस्थान। शीघ्र ही अन्य केंद्रीय व राज्य स्तरीय बोर्ड भी शामिल करने की सरकार की योजना हैं।
– NRA एक स्वायत्त संस्था होगी, जिसका मुख्यालय दिल्ली में , चेयरमैन को सचिव स्तर का दर्ज़ा दिया जायेगा।
– NRA के गठन के बाद ग्रुप B व C के नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती हेतु आवेदकों को एक ही ऑनलाइन COMMON ELIGIBILITY TEST (CET) देना होगा। जो विद्यार्थी सफल होंगे, अगले तीन वर्ष तक विभिन्न बोर्ड की परीक्षाओं में सीधे मैन्स में बैठ सकते हैं।
COMMON ELIGIBILITY TEST (CET) की खूबियां :
– साल में दो बार ऑनलाइन CET परीक्षा 12 भाषाओं में होगी।
– 10 th , 12 th , एवं स्नातक के लिए अलग अलग पाठ्यक्रम से बहुविकल्पीय होगी परीक्षा।
– Exam देते ही रिजल्ट Computer Screen पर होगा।
3- केंद्रीय गृह मंत्रालय का फैसला :
– जम्मू – कश्मीर से अर्धसैनिक बलों की 100 कंपनियां काम की जायेंगी। जबकि 92 अतिरिक्त कंपनियां पहले ही वापस भेजी जा चुकीं हैं।
– गृह मंत्रालय ने सुरक्षा हालातों की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया हैं।
4- NEP Transforming India :
– यह शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया हैसटैग है जिसमें सरकार द्वारा नयी शिक्षा नीति के अमल के लिए जनता के सुझाव, व सवाल मांगे गए हैं।
5- दिल्ली में आज से सभी होटल व साप्ताहिक बाजार खोलने की मिली अनुमति परन्तु अभी भी रहेगी जिम व योग सेंटर पर पाबन्दी।
6- NPA हो चुकी MSME को उबारने के लिए डिस्ट्रेस फण्ड :
– MSME मंत्रालय ने एक TWEET किया हैं जिसमें बताया गया हैं कि सभी सरकारी बैंक व कुछ निजी बैंक को NPA हो चुके MSME को Distress Fund से क़र्ज़ देने का निर्देश दिया गया हैं जिससे वे अपनी हालात सुधार सकें।
– सभी बैंक इसके तहत कुल 20000 करोड़ का क़र्ज़ बांटेंगे।
– यह लोन अधिकतम 10 बर्षो तक का होगा। लोन कि लिए MSME 31 march 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।
– RBI नियम के तहत लोन रिस्ट्रक्चरिंग कि लिए योग्य MSME को ही लोन दिया जायेगा।
Credit Guarantee Scheme For Subordinate Debt (CGSSD) स्कीम:
– 24 जून, 2020 को शुरू की गई थी। इस योजना को Distressed Assets Fund- Sub- Ordinate Debt for MSMEs भी कहा जाता है।
– सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत संकटग्रस्त या NPA MSME हेतु यह CGSSD स्कीम लांच कि थी।
– योजना के तहत गारंटी कवर के 20,000 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे, जिन्हें 2 लाख MSME को देना हैं।
– इस स्कीम कि तहत लोन के 90 % की गारंटी सरकार लेगी। केवल 10 % गारंटी उद्यमी की।
– लोन उन्ही MSME को मिलेगा जो 2018 – 19 और 2019 – 20 में संचालन में थे।
– कुल लोन – निवेश के 15 % या अधिकतम 75 लाख रुपये।
7- तीन और एयरपोर्ट के निजीकरण को सरकार ने दी मंजूरी:
– जयपुर, नागालैंड, तथा तिरुअनंतपुरम के हवाई अड्डों के संचालन का काम PPP मॉडल पर करने की सहमति दी हैं।
– इससे पहले लखनऊ, अहमदावाद एवं मंगलुरु के हवाई अड्डों का कामकाज सरकार द्वारा पहले ही अडानी ग्रुप को सौंपा जा चूका है।
8- अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार : जो बिडेन
– डोनाल्ड ट्रम्प – रेपुब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार हैं।
9- सशस्त्र विद्रोह के बाद माली देश कि राष्ट्रपति ने दिया इस्तीफा:
– माली, पश्चिमी अफ्रीकी देश हैं जिसकी राजधानी बामको हैं।
– यह 2012 तक फ्रांस का उपनिवेश (Colony) रहा है।
– राष्ट्रपति – इब्राहिम वाउबकर कीता
10- दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज हेतु DMRC ने लांच किया – ऑटोपे एप
– एप से स्मार्ट कार्ड या डेविड कार्ड /क्रेडिट कार्ड लिंक होगा जिससे मेट्रो स्टेशन पर ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन गेट पर कार्ड स्वेप करते ही रिचार्ज हो जायेगा।
11- चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने पद से दिया इस्तीफा :
– लवासा शीघ्र ही एशियाई डेवलपमेंट बैंक में वाइस प्रेसिडेंट का पद संभालेंगे।
– वर्तमान में मुख्य चुनाव आयुक्त – सुनील अरोड़ा हैं।
कल की खबरें || For Yesterday News 19 August 2020: Click Here
आज की खबरें || Today News 20 August 2020 : खबरें टाइप करते समय यदि कोई शब्द गलत हो जाने से व्याकरणीय अशुद्धि रह जाये तो कृपया क्षमा करें।