आज की खबरें || Today News 2 September 2020
आज की खबरें || Today News 2 September 2020
1- इंद्र युद्धाभ्यास : भारत एवं रूस की नौसेना की बीच।
– बंगाल की खाड़ी में 4-5 सितम्बर को।
2- वन नेशन वन राशनकार्ड योजना:
– लद्दाख व लक्षदीप में लागू।
– सरकार की योजना – 2021 तक सभी राज्यों व UTs को जोड़ने का लक्ष्य।
3- अनलॉक – 4 :
– UP में साप्ताहिक बंदी सिर्फ रविवार को।
– महाराष्ट्र में भी E – पास की अनिवार्यता समाप्त की गयी।
4- श्रीनगर में पहली बार किसी महिला अधिकारी को आतंकरोधी अभियानों की कमान सौंपी गयी।
– चारु सिन्हा: इन्हे CRPF की श्रीनगर सेक्टर की IG नियुक्त किया गया हैं। ये सेना में दूसरी महिला हैं जिन्हें सैन्य अधिकारी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं।
– सोनाली कुमार मिश्रा: पहली महिला अधिकारी हैं। इन्हे BSF में IG पद पर नियुक्ति मिली थी।
5- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी किया – AIR QUALITY INDEX
– इसमें देश के कुल 112 शहरों को शामिल किया गया है जिसमें से 110 शहरों का एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे रहने के कारण स्वच्छ हवा का वातावरण इन शहरों में बताया गया है। इनमें दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, ग़ाज़ियाबाद जैसे शहर भी शामिल है।
– वाराणसी एवं तलचर, दो ऐसे शहर हैं जिनका air quality index अधिक बताया गया है।
6- मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियां AGR का भुगतान 10 वर्ष में कर सकेंगी।
– सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में कहा है कि वोडाफोन-आईडिया, भारती एयरटेल, टाटा टेलीसर्विसेस जैसी कंपनियां अपने बकाया AGR (Adjusted Gross Revenue) का भुगतान 10 वर्षों में कर सकेंगी।
– वर्तमान में कुल बकाये का 10 % 31 मार्च 2021 तक जमा करने को भी कहा है।
आईये जानते हैं कि Adjusted Gross Revenue (AGR) क्या हैं ?
– AGR की अवधारणा का विकास 1999 की नयी दूरसंचार नीति के तहत हुआ। इसके अनुसार कंपनियों को लाइसेंस शुल्क और आवंटित स्पेक्ट्रम के उपयोग शुल्क का भुगतान राजस्व अंश के रूप में करना होता है।
– सामान्य अर्थों में राजस्व की जो मात्रा इस राजस्व अंश की गणना में प्रयोग की जाती है उसे ही AGR कहते हैं।
7- लोन मोरेटोरियम पर सबके लिए नहीं हो सकता एक फार्मूला – केंद्र सरकार
– लोन मोरेटोरियम अर्थात कर्ज की किस्ते टालना, पर RBI के सर्कुलर के अनुसार शर्तों को पूरा करने वाले लोन धारकों को मोरेटोरियम का लाभ दो saal तक और mil सकता है।
– कर्जदारों की मुख्यतः तीन श्रेणियां हैं:
(i) कॉरपोरेट लोन (ii) MSME लोन (iii) निजी लोन
– इन सभी की दिक्कतें अलग-अलग हैं। अतः समाधान एक जैसा नहीं हो सकता।
——————————————————————————————————————
कल की खबरें || For Yesterday News 1 September 2020: Click Here
⇒⇒⇒⇒⇒ Follow us: ⇒⇒⇒⇒⇒
♥ Facebook: – https://www.facebook.com/ncertjunction/
♥ Skype: – https://join.skype.com/Y0n7PswqY6Q7
♥ Twitter: – https://twitter.com/Ncertj
♥ Linkedin: – https://www.linkedin.com/in/ncert-junction/
♥ Telegram: – https://t.me/NcertJunction
♥ Pinterest: – https://in.pinterest.com/junction0696/boards/
♥ Website: – http://ncertjunction.com
♥ Facebook: – https://www.instagram.com/ncertjunction/
♥ Youtube: – https://www.youtube.com/channel/UCzL2Gfk8bnHmkCe358gcAQg?view_as=subscriber
♥ WhatsApp पर +91 95401 77026 से चैट करें : https://api.whatsapp.com/send?phone=919540177026&text=I%27m%20interested%20in%20your%20course%20for%20sale&source=&data=&app_absent=