आज की खबरें – Today News 15 july 2020
आज की खबरें – Today News 15 july 2020
1- ऑनलाइन शिक्षा को लेकर मानव संशाधन विकास मंत्रालय (HRD Ministry) की नयी “प्रज्ञाता” गाइडलाइन्स :
HRD मंत्रालय ले ऑनलाइन शिक्षा से बच्चों पर हो रहे नकारात्मक प्रभाव को ध्यान में रखते हुए स्कूलों द्वारा की जा रही कक्षाओं का समय निर्धारित किया है नयी गाइडलाइन्स के अनुसार घर पर अब बच्चों को ऑनलाइन क्लास में अधिकतम 3 घंटे ही पढ़ाया जा सकेगा।
विभिन्न कक्षाओं के लिए निर्धारित अधिकतम ऑनलाइन समय इस प्रकार हो सकता है।
– Class 1 से लेकर 8th तक : स्कूल हर दिन अधिकतम एक से डेढ़ घंटे ही ऑनलाइन क्लास करा सकते है।
– Class 9 से लेकर 12th तक : 2 से 3 घंटे।
– प्री – प्राइमरी : अधिकतम 30 मिनट।
– कोई भी कक्षा अधिकतम 45 मिनट की ही हो सकती हैं। अभिभावकों की कड़ी आपत्ति के बाद HRD मंत्रालय द्वारा यह फैसला लिया गया हैं क्योंकि अभी 4 से 5 घंटों की ऑनलाइन क्लास ली जा रही हैं जिससे बच्चे ज्यादा समय तक कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप के सामने आँखें गड़ाए रहते हैं और उनमें तनाव भी देखने को मिलता हैं। इसके साथ ही मंत्रालय ने कहा हैं कि ऐसे स्कूलों पर रोक लगायी जाएगी जो दिन भर बच्चों को online Classes के लिए कंप्यूटर पर उलझाएं रखते हैं।
PRAGYATA गाइडलाइन Plan , Review , Arrange , Guide , Yak (Talk), Assign , Track , और appreciate से निर्मित हैं। इसका उद्देस्य बच्चों को तनाव से दूर रखना हैं। इस गाइड लाइन में छात्रों के साथ स्कूलों के प्रमुखों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी टिप्स दिए गए हैं। जिनका सभी को ऑनलाइन शिक्षा के दौरान ध्यान रखना हैं, जिससे बच्चों में पढ़ाई को लेकर किसी भी तरह का तनाव पैदा न हो। अभिभावकों को बच्चों को योग, प्राणायाम जैसी गतिविधियों से जोड़ने तथा साइबर सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का सुझाव दिया गया हैं वहीँ शिक्षकों से पढ़ाई के साथ सृजनात्मकता पर भी ध्यान देने की आशा व्यक्त की गयी हैं।
Click To Download : PRAGYATA गाइडलाइन
२- सुप्रीम कोर्ट का अस्पतालों पर कोरोना संकट के दौरान महत्वपूर्ण फैसला :
सुप्रीम कोर्ट ने निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज का खर्च नियंत्रित करने को कहा हैं साथ ही केंद्र सरकार को भी इस पर विचार करने को कहा हैं। चूँकि सभी राज्यों में स्थिति अलग – अलग हैं अतः सामान खर्च भी नहीं निर्धारित किया जा सकता ऐसी टिप्पणी भी SC द्वारा की गयी।
3- 10 अगस्त से दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओपन बुक परीक्षा करने का निर्णय : यह परीक्षा स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों की होगी , जो 10 से 31 अगस्त के बीच होगी।
4- भारत इजराइल से हेरॉन ड्रोन और स्पाइक एंटी टैंक मिसाइल खरीदेगा। इससे भारत पूर्वी लद्दाख में अपनी सामरिक शक्ति मजबूत करेगा। ये हेरॉन ड्रोन लगातार २ दिनों से अधिक समय तक उड़ान भरने और 10000 मीटर की ऊंचाई से टोह लेने में सक्षम हैं।
5- RO प्योरिफायर के पानी पर रोक मामले में NGT का निर्णय :
NGT ने कहा हैं कि 2020 के अंत तक RO प्योरिफायर पर रोक को लेकर सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की जाये, जहाँ प्रति लीटर पानी में टीडीएस (Total Dissolved Solid) का स्तर 500 MG से कम है, वहां RO प्योरिफायर पर रोक लगायी जाए। क्योंकि WHO के अनुसार प्रति लीटर 500 MG टीडीएस से कम स्तर वाले पानी से प्योरिफायर महत्वपूर्ण खनिज निकाल देता है। वैसे 300 MG टीडीएस का स्तर सबसे अच्छा माना जाता है।
6- राजस्थान के उप-मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से सचिन पायलट को हटाया गया।
7 – बायोफॉर इंडिया को कोविड ईलाज में सहायक फ़ैवीपिरैविर API बनाने की अनुमति दी गयी: ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने एक सक्रिय औषधीय संघटक (एपीआई – एक्टिव फार्मास्युटिकल्स इंग्रेडिएंट) फ़ैवीपिरैविर का उत्पादन करने का लाइसेंस दिया है। इस दवा का प्रयोग हल्के और मध्यम कोविड १९ का ईलाज करने में किया जाता है।
8- कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु रेल डिब्बों की बनावट में बदलाव :
इस बदलाव से कितनी सफलता मिलेगी यह कहना अभी संभव नहीं है, लेकिन फिर भी डिब्बों को वायरस व बैक्टीरिया मुक्त बनाने पर जोर है। इन् डिब्बों का निर्माण कपूरथला फ़ैक्ट्री में किया जा रहा है। डिब्बों के डोर हैंडल, सिटकनी आदि पर कॉपर की कोटिंग की जाएगी, माना जाता है की कॉपर पर कोरोना वायरस ज्यादा देर तक नहीं टिकता।
शौचालय में पैर से दबाकर फ्लश की सुबिधा की गयी है। दरवाजे, हैंडल , टॉयलेट सीट, ग्लास विंडो, कप होल्डर आदि पर टाईटेनियम डाई ऑक्साइड की कोटिंग वायरस व बैक्टीरियल फंगस की ग्रोथ को ख़त्म करता है। वातानुकूलित सभी डिब्बों में प्लाज्मा एयर प्यूरीफिकेशन का प्रयोग भी किया गया है जिससे कोच स्वतः सैनिटाइज़ होता रहेगा।
9- बिहार में जुलाई अंत तक पूर्ण लॉक डाउन लगाने का निर्णय।
10 – ईरान ने चाबहार रेल परियोजना से भारत को बाहर किया।
11- जम्मू-कश्मीर में अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे क्षेत्रों में रहने वाले युवाओं को आरक्षण का पूरा लाभ मिलेगा।
12- कोबरा से ज्यादा जहरीला सांप : मालावार पिट वाइपर – जोकि दक्षिण भारत में मिलता है परन्तु छत्तीसगढ़ में पहली बार मिला है।
12- भारतवंशी चन्द्रिका प्रसाद, सूरीनाम देश के राष्ट्रपति बने।
14 – कोरोना से पहले वाली जिंदगी निकट भविष्य में मुश्किल है, ‘न्यू नॉर्मल’ में जीना होगा…WHO
WHO प्रमुख टेड्रोस एडहोम घेबियस ने चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. लिहाजा हाल-फिलहाल पहले वाली स्थिति में वापस आना संभव नहीं है। यदि महामारी की रोकथाम के उपायों की अनदेखी की गई, तो हालात और भी ज्यादा खराब हो जाएंगे।
WHO के महानिदेशक ने कहा, ‘कई देश गलत दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और वायरस लोगों का सबसे बड़ा दुश्मन बना हुआ है।यदि मूल बातों का पालन नहीं किया जाएगा, तो हालात बद से बदतर हो जाएंगे’. अब तक दुनियाभर में कोरोना वायरस के लगभग एक करोड़ 32 लाख मामले सामने आये हैं।
दुनिया के कई देश महामारी की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। कारोना वायरस के सर्दियों में तेजी से फैलने की आशंका है।
संयुक्त राज्य अमेरिका सबसे अधिक कोरोना प्रभावित देश बना हुआ है. यहां अब तक 3,479,483 मामले दर्ज किये गए हैं और 138,247 मौतें हुई हैं. दूसरे नंबर पर ब्राजील है, जहां 1,887,959 लोग संक्रमित हुए हैं, और 72,921 लोगों की जान गई है. वहीं, भारत तीसरे नंबर पर आ गया है. यहां कोरोना के 907,645 केस सामने आये हैं और 23,727 लोगों की मौत हुई है।
Tag:Chandrika Prasad Surinaam, chavhaar rail project iran, DU Open Book Exam, furaprevir api in hindi, Jummu kashmir reservation, Lock down in Bihar, New Normal by WHO, NGT Decision & RO Water, Online Shiksha, PRAGYATA Guidelines, Sachin Pilot Congress, Surinaam New President, Tedros Adhanom Ghebreyesus, Train Bogei for CORONA, WHO President