आज की खबरें || Today News 21 & 22 July 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाएँगी। नोट- आज 15 खबरें हैं जोकि मुझे महत्वपूर्ण लगीं। You can also suggest your precious views!!
आज की खबरें || Today News 21 & 22 July २०२०
1- भारत – अमेरिका के मध्य युद्धाभ्यास का नाम : पैसेक्स , कहाँ हुआ ?
अंडमान-निकोबार द्वीप के पास। इस युद्धाभ्यास में अमेरिका के USS निमित्ज़ नामक विमानवाहक युद्धपोत ने हिस्सा लिया,जोकि विश्व का सबसे बड़ा और घातक हथियारों से लैस युद्धपोत है।
2- जेड-मोड़ सुरंग और जोजिला सुरंग:
श्रीनगर और लेह हाईवे पर बनायीं जा रही यह सुरंग जून 2021 तक बनने की संभावना है , इसकी लंबाई 6.5 किलोमीटर होगी। एक और दूसरी सुरंग जोजिला सुरंग पर भी काम प्रारंभ हो चुका है जोकि 14.15 किलोमीटर लंबी होगी तथा जून 2026 में पूरी होगी।
3. UAE अरब जगत का पहला व विश्व का 7th ऐसा देश बना जिसने मंगल ग्रह पर अपना अंतरिक्षयान भेजा है। यह उसने जापान की धरती से लांच किया है तथा इस अंतरिक्षयान का नाम अल-अमल या हॉप प्रोब है।
4- राफेल युद्धक विमान जुलाई अंत में फ्रांस से भारत आएगा व 15 अगस्त को भारतीय वायुसेना में शामिल होगा।
5- मनोदर्पण योजना –
यह मानव संशाधन विकास मंत्रालय की योजना है जोकि कोरोना काल में विद्यार्थियों को अवसाद से मुक्ति दिलाने या बचाने हेतु प्रारंभ की गई है। इसके तहत कॉउंसलिंग या मनोचिकित्सक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएँगी। यह सेवा लेने हेतु टोल फ्री नंबर है : 844 – 844 – 0632
6- पुरुष T – 20 विश्व कप जोकि ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के मध्य प्रस्तावित था कोरोना के चलते हुआ स्थगित। जबकि एकदिवसीय पुरुष विश्व कप 2023 में भारत में प्रस्तावित है।
7- दिल्ली में सीरो सर्वे:
कोविड-19 के सीरो सर्वे में 23.48 % लोगों में वायरस के एंटीबाडी मिले। सीरो सर्वे में किसी स्थान पर हर समूह के लोगों के रक्त के नमूनों की जांच कर शरीर की प्रतिरोधक क्षमता का पता लगाया जाता है।
8- कोरोना संक्रमण के कारण इस वर्ष अमरनाथ यात्रा रद्द।
9- शैक्षणिक गतिविधियों को प्रारंभ करने को लेकर आर सी कुहाड़ समिति की रिपोर्ट :
इसके अनुसार कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में नया अंडर ग्रेजुएट सत्र नवंबर से तथा पोस्ट ग्रेजुएट सत्र दिसंबर से प्रारंभ करने की शिफारिस की गयी है। जबकि दूसरे व तीसरे वर्ष की पड़े अगस्त से ऑनलाइन प्रारंभ हो जाएगी।
10- मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना : दिल्ली सरकार द्वारा भ्रष्टाचार करने वाले वितरकों पर लगाम कसने हेतु प्रारंभ।
11- The India Way : Strategies For an Uncertain World –
विदेश मंत्री S जयशंकर द्वारा लिखित किताब है जिसमें उन्होंने भारत की विदेश नीति को तीन बोझ से संघर्ष करते हुए प्रदर्शित किया है वो हैं – देश का बंटवारा, आर्थिक सुधारों में देरी, और परमाणु विकल्प अपनाने में हुई देर।
१२- भारत ड्रोन:
– DRDO की चंडीगढ़ प्रयोगशाला में निर्मित यह एक स्वदेशी ड्रोन हैं जो LAC पर निगरानी करने हेतु विकसित किया गया है।
– ज्यादा ऊंचाई , पहाड़ी इलाके, घने जंगल में छुपे इंसान देखने, दोस्त व दुश्मन की पहिचान हेतु भी इसका प्रयोग किया जायेगा।
– रियल टाइम वीडियो प्रसारण में सक्षम यह ड्रोन भारत-चीन झड़प के बाद लद्दाख सीमा पर निगरानी हेतु विकसित किया गया है।
13- सरकार ने बाधा मुक्त कृषि व्यापार के लिए दो अध्यादेश अधिसूचित किए:
-
कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन एवं सुविधा) अध्यादेश
-
मूल्य आश्वासन पर किसान समझौता और कृषि सेवा अध्यादेश
इन अध्यादेशों के आज से लागू होने के बाद अब किसान अधिसूचित मंडियों से बाहर कहीं भी अपनी उपज बेचने के लिए स्वतंत्र हैं। इसके अलावा किसान बुआई से पहले भी कृषि व्यापार से जुड़ी कंपनियों व थोक व्यापारियों के साथ अपनी उपज की बिक्री का करार कर सकेंगे।
14- NCERT-12th की राजनीति विज्ञान में अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने का घटनाक्रम जोड़ा गया :
NCERT की क्लास 12th की Political Science की book में कोरोना के चलते पहले ही 2020 – 2021 सत्र में लगभग 30% syllabus कम कर दिया गया है साथ ही अब राष्ट्रीय शैक्षिक और अनुसंधान परिषद् (NCERT) की तरफ से बताया गया है कि राजनीति विज्ञान की 2nd book स्वतंत्र भारत में राजनीति(Politics in India after Independence) के एक अध्याय में जम्मू-कश्मीर के पुराने नक़्शे की जगह नया नक्शा व article 370 को हटाने के कारणों और उसकी प्रक्रिया को भी जोड़ा गया है। इसके अलावा इसी किताब के क्षेत्रीय प्रेरणा विषय से अलगाववाद शीर्षक को भी हटाया गया है।
15- मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री लालजी टंडन का निधन :
लखनऊ के संसद रह चुके श्री टंडन का निधन लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में हुआ। मध्यप्रदेश में 5 दिन व उत्तरप्रदेश में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।