आज की खबरें || Today News 29 August 2020
आज की खबरें || Today News 29 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जोकि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
1- सुप्रीम कोर्ट की 5 न्यायाधीशों की पीठ का आरक्षण पर फैसला:
– राज्यों को अधिकार है कि वो SC / ST या अन्य वर्ग को उपवर्गीकृत करके आरक्षण देने का प्रावधान कर सके। अर्थात निर्धारित कोटे में भी कोटा किया जा सकता है।
– ज्ञात हो कि वर्तमान में SC / ST वर्ग में निर्धारित कोटे का लाभ इस वर्ग के सभी व्यक्तिओं को न मिलकर कुछ सक्षम लोग ही ले लेते है। जिससे गरीब गरीब ही रह जाता है और आरक्षण सा उद्देश्य पूरा नहीं हो पता है।
– 2004 में SC के 5 न्यायाधीशों की पीठ ने कोटे में कोटा निर्धारित करने की राज्य के अधिकार को अस्वीकार कर दिया था।
– चूँकि समान प्रकार की पीठ द्वारा विरोधात्मक निर्णय दिया गया है अतः संभावना है कि मामला SC कोर्ट की 7 बैंच की पीठ में जाएं।
– वर्तमान में मामला क्या था ?
पंजाब सरकार ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीटों में से 50 % बाल्मीकि व मजहवी सिख समुदाय को देने का प्रावधान किया था। पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी थी। इस फैसले के खिलाफ पंजाब सरकार ने SC में अपील की थी।
2- नागरिक उड्डयन मंत्रालय का आदेश:
– कोरोना काल में सुरक्षित व आसान उड़ान हेतु हवाई यात्रा के दौरान जो भी व्यक्ति मास्क नहीं पहनेगा उससे नो फ्लाई लिस्ट में डाला जायेगा।
– यात्रियों को राहत देते हुए – पैक खाना परोसने की अनुमति।
– उड़ान के दौरान यात्रियों को विमानों में Wi – Fi, व पोर्टेबल इलेक्ट्रिक डिवाइस के उपयोग की अनुमति होगी।
3- प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की 6 वीं वर्षगाँठ पर घोषणा:
– जन धन योजना के खाताधारकों को अब बीमा सुरक्षा प्रदान की जाएगी। इसके लिए उन्हें PM जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) व PM सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) के दायरे में लाया जायेगा।
– PMJDY के खाताधारकों को PMJJBY में शामिल करने से मिलने वाले लाभ निम्न होंगे :
– 18 से 50 वर्ष के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। एक वर्ष का प्रीमियम 330 रूपए देना होता है। जिसमें 2 लाख तक बीमा किसी भी तरह की मृत्यु होने पर दिया जाता है।
– PMJDY के खाताधारकों को PMSBY में शामिल करने से मिलने वाले लाभ निम्न होंगे :
– 18 से 70 वर्ष के व्यक्ति इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। एक वर्ष का प्रीमियम मात्र 12 रूपए देना होता है। जिसमें 2 लाख तक बीमा दुर्घटनावश मृत्यु होने पर तथा १ लाख दिव्यांगता बीमा सुविधा दी जाती है।
4- जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अधिकारों का बँटबारा:
– J & K की संपूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था को 39 विभागों में विभाजित करके उप-राज्यपाल, मुख्यमंत्री व मंत्रियों में किया बंटवारा।
– उप-राज्यपाल व राज्य सरकार के मध्य किसी विवाद का निपटारा राष्ट्रपति द्वारा किया जायेगा।
5- केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली-NCR के सभी खली पड़े प्लाट से कचरा साफ़ करने का आदेश दिया।
– 30 सितम्बर तक NCR के स्थानीय निकायों को जिम्मेदारी होगी की वो खली प्लॉटों से कचरा हटाएँ।
– कचरा जमा होने से एक तो स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां पनपती है और फिर इनमें आग लगा देने से प्रदूषण।
6- रेलवे ने चलायी मच्छर मार ट्रैन (Mosquito Terminator on Wheels):
– दिल्ली में रेल पटरियों के किनारे मच्छर न पनपे और डेंगू, चिकनगुनिया, व मलेरिया से बचाव हो।
7- शिंजों एबे: जापान के सबसे अधिक अवधि तक रहने वाले प्रधानमंत्री जिन्होंने खराब सेहत के चलते इस्तीफा दिया।
8- सुप्रीम कोर्ट ने मुहर्रम पर देशभर में जुलूस की अनुमति देने से इंकार किया।
9- GST कौंसिल की बैठक में राज्यों को क्षतिपूर्ति न देकर सुझाएं दो विकल्प:
– राज्य RBI से 97 हजार करोड़ रूपए का कर्ज विशेष प्रावधान के तहत लें।
– या कुल २*३५ लाख करोड़ रूपए की राशि राज्य RBI के माध्यम से बाजार से उधार लें।
राज्यों को निर्णय लेने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया है।
10- नाम – DF 26B व DF 21 D उपनाम – कैरियर किलर मिसाइल:
– यह चीन की विमानवाहक पोत को नष्ट करने वाली मिसाइल है जिसका उसने परिक्षण किया है।
—————————————————————————————
आज की खबरें || Today News 29 August 2020 : खबरें टाइप करते समय यदि कोई शब्द गलत हो जाने से व्याकरणीय अशुद्धि रह जाये तो कृपया क्षमा करें।
⇒⇒⇒⇒⇒ Follow us: ⇒⇒⇒⇒⇒
Facebook: –
https://www.facebook.com/ncertjunction/
Skype: – https://join.skype.com/Y0n7PswqY6Q7
Twitter: – https://twitter.com/Ncertj
Linkedin: – https://www.linkedin.com/in/ncert-junction/
Telegram: – https://t.me/NcertJunction
Pinterest: – https://in.pinterest.com/junction0696/boards/
Website: – https://www.ncertjunction.com
Facebook: – https://www.instagram.com/ncertjunction/
WhatsApp पर +91 95401 77026 से चैट करें : https://api.whatsapp.com/send?phone=919540177026&text=I%27m%20interested%20in%20your%20course%20for%20sale&source=&data=&app_absent=