आज की खबरें || Today News 24 August 2020
आज की खबरें || Today News 24 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जोकि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
1- नयी साइबर नीति से साइबर हमलों से मिलेगी सुरक्षा की गारंटी:
– 15 अगस्त को PM मोदी ने नयी साइबर नीति को लाने की बात कही थी, अब इसका खाका तैयार हो चुका है। शीघ्र ही होगी लांच।
– यह खाका, IT मंत्रालय की मदद से नेस्कॉम और डाटा सिक्योरिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया की देख-रेख में तैयार किया गया है।
– इसमें साइबर डिप्लोमेसी से लेकर साइबर इंश्योरेन्स और इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर साइबर क्राइम जांच हेतु विशेष प्रबंध समाहित हैं।
– इसमें साइबर सुरक्षा जांच की लिए अलग से अदालत स्थापित करने का भी प्रावधान है।
– इसमें साइबर सुरक्षा उत्पाद के लिए बाजार तैयार करने की नीति का भी प्राबधान है।
– नयी साइबर नीति में सालाना बजट का 0.25 % के बराबर खर्च किया जा सकता है।
– 2017 में साइबर सुरक्षा वैश्विक सूचकांक (GCI) में भारत को 165 देशों में से 23 वां स्थान प्रदान किया गया।
– सिंगापुर, इस सूचकांक में शीर्ष पर स्थित था।
2- GST रजिस्ट्रेशन लेना हुआ आसान:
– AADHAR कार्ड के साथ आवेदन करने पर GST रजिस्ट्रेशन मात्र तीन दिन में स्वीकृत हो जायेगा।
– जबकि बिना आधार के apply करने पर फिजिकल वेरिफिकेशन होगा जिसमें 21 दिन तक समय लग सकता है।
– केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने एक नोटिफिकेशन जारी करके इसकी सूचना दी है।
3- T – 20 लीग का 13 वां संस्करण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में।
– UAE के तीन स्थानों – दुबई, आबूधाबी, और शारजहां में 19 सितम्बर से 19 तक खेला जायेगा।
4- सैन्य ठिकानों पर ड्रोन से हमला करने की फ़िराक में पाकिस्तान
– अंतराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ में असफल होने के बाद पाक ड्रोन हमले कर सकता है ऐसी सूचना IB और BSF ने साझा की है।
– भारत के गृह मंत्रालय ने एंटी ड्रोन सिस्टम लगाने में तेज़ी लाने की बात भी कही है।
5- नीट, JEE एवं अन्य प्रवेश परीक्षाएं टालने हेतु 4000 से ज्यादा छात्रों ने की एक दिन की भूख हड़ताल:
– छात्रों को समस्या यह है कि अभी भी परिवहन कि समस्या है। बस, ट्रैन के बिना कैसे परीक्षा केंद्र पर पंहुचा जायेगा।
– सत्याग्रह अगेंस्ट एग्जाम इन कोविड हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए छात्रों ने ट्विटर का भी सहारा लिया, ताकि सरकार तक उनकी बात पहुंच जाये।
– नीट, JEE की एंट्रेंस परीक्षा सितम्बर में प्रस्तावित हैं।
6- ऑनलाइन दिल्ली बाजार:
– दिल्ली में क्या माल बनता और बिकता हैं की जानकारी वैश्विक स्तर पर भी लोग जान पाएंगे।
– ONLINE DELHI BAAJAR को लांच करने की की घोषणा CM केजरीवाल ने की।
7- आर्मी 2020 इंटरनेशनल मिलिट्री एंड टेक्निकल फोरम:
– यह रूस के मास्को में लगी एक हथियार प्रदर्शनी है। जिसमें रक्षा उत्पादन से संबंधित भारतीय पवेलियन भी लगाया गया है।
8- लोकपाल गठन के 1 वर्ष बीतने पर भी इसके पास जांच इकाई नहीं :
– लोकपाल, भ्रटाचार मामलों को शीर्ष संस्था है जिसके लिया पारित लोकपाल अधिनियम की धारा 11 एवं 12 में क्रमशः खुद की जांच इकाई व अभियोजन इकाई का प्रावधान किया गया है। परन्तु बहुप्रतीक्षित लोकपाल बिधेयक के पारित होने के 1 वर्ष से ज्यादा बीतने पर भी ऐसा नहीं हो सका है तो यह संस्था कैसे स्वतंत्र कार्य कर पायेगी।
9- 2 साल में देश का रोड इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित देशों जैसा होगा – गडकरी
– सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री – नितिन गडकरी के अनुसार वर्तमान में देश में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सुरंगों व 22 एक्सप्रेसवे परियोजनाओं पर चल रहा है काम।
– सड़क निर्माण के साथ ही ऑप्टिकल फाइबर एवं ट्रांसमिशन लाइन भी विछायी जाएगी।
10- FTA देशों को भी बताना होगा कि प्रोडक्ट कहा बना है ?
– FTA, अर्थात मुक्त व्यापार समझौता। भारत ने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, आसियान के देशों इत्यादि से FTA किया हुआ है। इस संधि की वजह से यहाँ से आने वाले उत्पादों पर आयात शुल्क बहुत कम या बिलकुल नहीं लगाया जाता है।
– कही इस संधि का दुरूपयोग कोई अन्य देश जैसे चीन, जिसका भारत के साथ FTA नहीं है, न कर सके। इस हेतु नियमों में परिवर्तन किया गया है। जिससे अब जिन देशों के साथ भारत ने FTA किया है उन्हें भी उत्पाद के मूल स्थान के बारे में बताना होगा।
– अब मुक्त व्यापार समझौते (FTA) वाले देशों के रास्ते किसी अन्य देश की वस्तुओं की डंपिंग पर लगेगी लगाम।
⇒⇒⇒⇒⇒ Follow us: ⇒⇒⇒⇒⇒
♥ Facebook: – https://www.facebook.com/ncertjunction/
♥ Skype: – https://join.skype.com/Y0n7PswqY6Q7
♥ Twitter: – https://twitter.com/Ncertj
♥ Linkedin: – https://www.linkedin.com/in/ncert-junction/
♥ Telegram: – https://t.me/NcertJunction
♥ Pinterest: – https://in.pinterest.com/junction0696/boards/
♥ Website: – http://ncertjunction.com
♥ Facebook: – https://www.instagram.com/ncertjunction/
♥ Youtube: – https://www.youtube.com/channel/UCzL2Gfk8bnHmkCe358gcAQg?view_as=subscriber
♥ WhatsApp पर +91 95401 77026 से चैट करें : https://api.whatsapp.com/send?phone=919540177026&text=I%27m%20interested%20in%20your%20course%20for%20sale&source=&data=&app_absent=