आज की खबरें || Today News 13 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
आज की खबरें || Today News 13 August 2020
1- सरकार की सितंबर से देशभर के स्कूलों को खोलने की है योजना।
- पहले 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को रोटेशन के तहत हफ्ते में 2 या 3 दिन ही बुलाने की योजना है तत्पश्चात अन्य कक्षा के छात्रों को।
- NCERT ने स्कूलों के लिए तैयार किये है आवश्यक सेफ्टी गाइडलाइन्स: बच्चों के बीच 2 गज की दूरी, मास्क पहनने, हाथों साबुन से धोने, क्लास को हर दिन सैनेटाइज करने, असेंबली न करने, बिना हाथ धुले कुछ भी नहीं खाने इत्यादि।
2- Women’s Global Development Prosperity (W – GDP):
- इसकी शुरुआत 2019 में अमेरिका में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य हेतु की गयी थी। W – जीडीपी का लक्ष्य है 2025 तक विकासशील देशों की 50 लाख महिलाओं को डिजिटल रूप से सशक्त करना।
- वर्तमान परिदृश्य: भारत में डिजिटल अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने हेतु नीता अंबानी की अद्यक्षता वाली रिलायंस फाउंडेशन ने अमेरिका की यूनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के साथ हाथ बढ़ाया है। जिसमे इवांका ट्रम्प भी मदद करेंगी।
3- AIIMS के निदेशक रणदीप गुलेरिया ने दाबा किया की – भारत में कोरोना अभी न तो चरम पर पंहुचा है और न ही थमा है।
4- अक्षय कुमार दुनियां के छठे सबसे ज्यादा कमाने वाले अभिनेता – फ़ोर्ब्स मैगज़ीन रिपोर्ट-2020
- प्रथम स्थान पर : रेयान रेनॉल्ड्स (हॉलीबुड)
- फ़ोर्ब्स की इस TOP – 10 सर्वाधिक कमाई करने वाले अभिनेताओं की सूची में अक्षय कुमार एकमात्र अभिनेता को जगह दी गयी है।
5- सोशल मीडिया पोस्ट से कर्णाटक के बंगलुरु में भड़की हिंसा से 3 लोगों की मौत :
- उपद्रवियों द्वारा पुलिस के कई वाहनों को आग लगा दी गयी जिसके चलते पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ी।
- समुदाय विशेष (मुस्लिम) के लोगों ने फेसबुक पोस्ट से आहत होकर मचाया उपद्रव।
- पुलिस ने कांग्रेसी विधायक श्रीनिवास के भतीजे नवीन को फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के आरोप के चलते किया गिरफ्तार।
6- अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी ने उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी घोषित किया – कमला हैरिस को।
- जबकि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है – जो बिडेन।
- डोनाल्ड ट्रम्प रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार है।
7- CAG रिपोर्ट में खुलासा :
- बॉर्डर पर सैनिकों को घटिया सामग्री (स्नो गोगल्स, बूट्स) दी जा रही है। हालाँकि CDS विपिन रावत ने इस रिपोर्ट को नकारते हुए इस पैर आपत्ति जतायी है।
क्या है CAG : नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक यानी (CAG) एक संवैधानिक पद है। सीएजी का काम सरकारी खातों और उसके द्वारा खर्च किये जा रहे धन की जांच करना है। दरअसल, सरकार जो भी धन खर्च करती है, सीएजी उस खर्च की गहराई से जांच पड़ताल करता है और पता लगाता है कि धन सही तरीके से खर्च हुआ है या नहीं।
क्या है भारतीय सेना में CDS पोस्ट और इसका क्या काम है :
सीडीएस (CDS) यानी चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (Chief of Defence Staff) वह पोस्ट है जिस पर तैनात शख्स सीधे सरकार को सेना के बारे में सलाह देता है। वह भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों से ही जुड़े मामलों पर सरकार को सलाह दे सकता है। पहले व वर्तमान CDS जनरल विपिन रावत है।