आज की खबरें || Today News 1 September 2020
आज की खबरें || Today News 1 September 2020
1- पूर्व राष्ट्रपति व भारत रत्न प्रणब मुखर्जी का निधन: 31 अगस्त 2020 को
– जन्म – 11 दिसम्बर 1935 , 2012 में कांग्रेस की सीट से देश के 13 वें राष्ट्रपति बने थे। रक्षा व वित्त मंत्री का भी पदभार संभाल चुके थे।
– दिल्ली के सैन्य अस्पताल में 10 अगस्त से भर्ती थे उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमने से ऑपरेशन हुआ था।
– केंद्र सरकार ने 7 दिन का राजकीय शोक घोषित किया है।
2- सुप्रीम कोर्ट की 5 सदस्यीय पीठ का डॉक्टर्स को PG में आरक्षण को लेकर फैसला:
– सरकारी नौकरी में कार्यरत डॉक्टरों को मेडिकल के पी जी में एडमिशन हेतु राज्य सरकार द्वारा आरक्षण की व्यवस्था देने पर कोई पाबन्दी नहीं है।
– राज्य सरकारें ग्रामीण, दूरस्थ और मुश्किल इलाकों में सेवा देने की शर्त पर बांड भरवा सकती है।
– 2016 में उत्तर प्रदेश VS दिनेश सिंह चौहान के फैसले में 3 न्यायधीशों की पीठ ने ऐसे किसी भी प्रावधान पर असहमति जताई थी।
4- प्रशांत भूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाया जुर्माना: 1 (एक) रूपए का
– बता दें कि SC में वकील प्रशांत भूषण को न्यायालय की अवमानना का दोषी मानते हुए SC ने उन पर केस दर्ज कराया था। सुनवाई के दौरान भूषण को गलती स्वीकारने एवं माफ़ी मांगने का भी मौका दिया गया। परन्तु उन्होंने अस्वीकार कर दिया और बोलने की आजादी को लोकतान्त्रिक अधिकारों में से एक मानते हुए अपने द्वारा की गयी टिप्पणी को उचित ठहराया। अतः सुप्रीम कोर्ट ने उन पर सजा के रूप में यह सांकेतिक निर्णय दिया है।
– जुर्माना कि राशि (1 Rs) न चुकाने पर 3 माह तक जेल एवं 3 वर्ष तक वकालत पर रोक।
5- सिर्फ ट्यूशन फीस ही ले पाएंगे स्कूल – दिल्ली में
– दिल्ली सरकार ने अपने फैसले में कहा है कि स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा कोई अन्य शुल्क न लें।
– ट्यूशन फीस में भी किसी प्रकार कि वृद्धि नहीं की जा सकती।
6- नीति आयोग के जुलाई माह में आकांक्षी जिलों की डेल्टा रॅंकिंग:
(i) सोनभद्र (UP) (ii) दरंग (असम) (iii) मामित (मिजोरम)
– आकांक्षी जिला कार्यक्रम : नीति आयोग ने जनवरी 2018 में इससे शुरू किया था।
उद्देश्य: ऐसे जिलों में बदलाव लाना है जिन्होंने प्रमुख सामाजिक क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम प्रगति की है। इसमें 6 क्षेत्रों – स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा, कृषि और जल संसाधन, वित्तीय समावेश, कौशल विकास और बुनियादी ढांचागत सुविधा पर ध्यान दिया जाता है।
7- देश की पहली महिला हृदय रोग विशेषज्ञ – डॉ शिवरामकृष्णन अय्यर
– उपाधि – गॉड मदर ऑफ़ कार्डियोलॉजी (1992)
– 103 वर्ष की उम्र में निधन हुआ है।
8- पूर्वी लद्दाख में LAC पर चीनी घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम
9- लोन मोरेटोरियम की समयसीमा समाप्त
– 31 अगस्त तक ही EMI भुगतान में छूट थी।
– ऐसे स्थिति में कई MSME के NPA होने की संभाबना है।
10- अडानी ग्रुप मुंबई एयरपोर्ट की 74 % हिस्सेदारी खरीदेगा।
11- शेयर बाजार में अस्थिरता व सेंसेक्स में गिराबट:
– दो प्रमुख कारण हैं – चीनी सैनिकों से झड़प की खबर एवं रूपए की कीमत में आयी गिरावट।
—————————————————————————————
⇒⇒⇒⇒⇒ Follow us: ⇒⇒⇒⇒⇒
♥ Facebook: – https://www.facebook.com/ncertjunction/
♥ Skype: – https://join.skype.com/Y0n7PswqY6Q7
♥ Twitter: – https://twitter.com/Ncertj
♥ Linkedin: – https://www.linkedin.com/in/ncert-junction/
♥ Telegram: – https://t.me/NcertJunction
♥ Pinterest: – https://in.pinterest.com/junction0696/boards/
♥ Website: – http://ncertjunction.com
♥ Facebook: – https://www.instagram.com/ncertjunction/
♥ Youtube: – https://www.youtube.com/channel/UCzL2Gfk8bnHmkCe358gcAQg?view_as=subscriber
♥ WhatsApp पर +91 95401 77026 से चैट करें : https://api.whatsapp.com/send?phone=919540177026&text=I%27m%20interested%20in%20your%20course%20for%20sale&source=&data=&app_absent=