आज की खबरें || Today News 27 July 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
आज की खबरें || Today News 27 July 2020
1- कैसे बनती है वैक्सीन और कोरोना की वैक्सीन किस चरण में है ?
किसी भी वायरस से मुकाबला करने हेतु वैक्सीन का निर्माण करने के लिए उसका प्री-क्लीनिकल ट्रायल किया जाता है उसके बाद उस वैक्सीन को 3 चरणों से गुजरना होता है।
– प्री-क्लीनिकल ट्रायल में वैक्सीन की खुराक पशुओं को दी जाती है और प्रतिरक्षा प्रणाली में हुए बदलाव को देखा जाता है । कोरोना हेतु लगभग 140 वैक्सीन अभी इसी प्रक्रिया में है।
– पहले चरण में वैक्सीन को एक छोटे समूह के लोगों को दिया जाता है। और उन पर हुए असर को परखा जाता है। कोरोना हेतु 19 वैक्सीन अभी इसी प्रक्रिया में है।
– दूसरे चरण में वैक्सीन को सैकड़ों लोगों को दिया जाता है। और उन पर हुए असर को परखा जाता है। कोरोना हेतु 11 वैक्सीन अभी इसी प्रक्रिया में है।
– तीसरे और आखिरी चरण में वैक्सीन को हजारों लोगों को दिया जाता है। और उन पर हुए असर को परखा जाता है। कोरोना हेतु 3 वैक्सीन अभी इसी प्रक्रिया में है।
2- संयुक्त राष्ट्र(UN) ने जताई भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा के आतंकी हमले की आशंका:
यूनाइटेड नेशन ने सचेत किया हे की भारत के केरल व कर्नाटक राज्यों में बड़ी संख्या में IS आतंकी संगठन के लोग मौजूद है जिनकी मदद से अलकायदा 5 अगस्त के आस-पास बड़ी घटना करने के फ़िराक में है। हालाँकि भारतीय ख़ुफ़िया तंत्र पहले से ही सचेत हो चुका है ऐसे किसी भी दुस्साहस को जबाव देने के लिए।
3- ऑनलाइन शिक्षा हेतु अमेरिका के एमिग्रेशन विभाग ने नियम बदले :
नए छात्रों को अब ऑनलाइन शिक्षा हेतु प्रवेश नहीं। अमेरिका विदेशी छात्रों को दो तरह का वीजा देता है – एप-1 और एम-1
4- भारत ने अमेरिका, यूरोपियन यूनियन, और ब्रिटेन के साथ हल्के कारोबारी समझौते पर काम शुरू किया :
ये समझौते FTA (Free Trade Agreement ) की तरह बाद्यकारी नहीं होंगे बल्कि सीमित दायरे वाले होंगे ताकि आवश्यकता के अनुरूप इनमें बदलाव किया जा सके।
5- उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों को फीस में मिल सकती है राहत :
मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRDM), विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के साथ चर्चा कर रहा है जिससे विश्वविद्यालयों और उनसे संबद्ध कॉलेजो की कोरोना काल में बंद रहने के दौरान के चार्ज को माफ़ किया जा सके। परन्तु स्कूल का मामला राज्यों का विषय होने के कारण HRD मंत्रालय इसमें हस्तक्षेप करने से बच रहा है।
6- MCC की वेबसाइट पर पहली बार हिंदी में नियम: MCC अर्थात मेरिलबोन क्रिकेट क्लब, क्रिकेट के नियमों का संरक्षक है।
7- देश में दूसरा सर्प विष संग्रहण केंद्र स्थापित होगा: छत्तीसगढ़ के जशपुर मे, पहला तमिलनायडू के चेन्नई में है।
इन केंद्रों में सर्प एक काटने की दवाई बनती है जिससे एंटी स्नेक वेनम कहते है। यह दवाई चार सर्पों की प्रजाति के विष से बनती है : किंग कोबरा, रसल वाईपर , कॉमन करैत, और बेंडेड करैत।
8- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नेशनल टास्क फोर्स ने कहा कि कोरोना के इलाज में आईटोलीजुमेब दवा का प्रयोग नहीं किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि बायोकॉन कि इस दवा का प्रयोग त्वचा रोग के उपचार में होता है।
9- तूफ़ान हन्ना- यह अटलांटिक महासागर में स्थित टेक्सास कि खाड़ी में 2020 का पहला तूफ़ान है।
10- भारत पेट्रोलियम वॉलंटरी रिटायरमेंट स्कीम 2020 :
– भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (BPCL) भारत कि दूसरी बड़ी ऑयल रिटेलर व तीसरी बड़ी रिफाईनरी है।
– 23 जुलाई से 13 अगस्त 2020 तक चलने वाली ये स्कीम BPCL द्वारा निजीकरण से पहले अपने कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृति हेतु है।
– 45 वर्ष से अधिक आयु के कर्मचारी इस योजना का लाभ ले सकते है।
– VRS लेने वाले ऐसे कर्मचारी BPCL के किसी भी संयुक्त उपक्रम में काम करने के पात्र नहीं होंगे।
11- हेल्थ इंस्युरेन्स के तहत कोरोना कवच व कोरोना रक्षक पॉलिसी लांच :
– इरडा के निर्देश पर सभी हेल्थ व जनरल इंस्युरेन्स कम्पनियाँ यह पॉलिसी लांच कर रही है।
– तीन प्रकार कि अवधि हेतु लांच : 105 दिन, 185 दिन, 285 दिन।
– 18 से 65 वर्ष के व्यक्ति इसे ले सकते है।
– कोरोना कवच के तहत 50000 से 5 लाख तक का व कोरोना रक्षक के तहत 50000 से 2.5 लाख तक का इंस्युरेन्स कवर मिलेगा।
– पॉलिसी के 15 दिन बाद इंस्युरेन्स की अवधि प्रारंभ होगी।
– एक व्यक्ति के लिए एक ही इंस्युरेन्स मान्य होगा।
– इंस्युरेन्स रिन्यू कराने का कोई प्रावधान नहीं किया गया है।
– मरीज का 72 में से किसी अस्पताल में भर्ती होना जरुरी है, घर में इलाज होने पर कोई खर्च नहीं मिलेगा।