आज की खबरें – Today news 13 july 2020
१ – अमिताभ और अभिषेक बच्चन के बाद अब ऐश्वर्या व उनकी बेटी भी कोरोना संक्रमित – दोनों में भी हल्के (Miled) लक्षण मिले।
२ – योगी सरकार का फैसला: उत्तर प्रदेश में अब प्रत्येक शनिवार व रविवार को रहेगी साप्ताहिक बंदी। इन दो दिनों में व्यापक सेनिटाइज़ेशन का कार्य किया जायेगा। अब बाजार सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 AM से रात 9 PM तक ही खुलेंगे।
३ – मानव संसाधन विकास (HRD) मंत्रालय का फैसला – प्रवासी मजदूरों के बच्चों को जहाँ वे अभी है वहीं उनकी पढ़ाई-लिखाई का प्रवन्ध किया जाये। उनसे किसी प्रकार की टी सी न मांगी जाये। केवल पहिचान पत्र के आधार पर संबंधित कक्षाओं में प्रवेश दिया जाएँ। जिससे उनकी पढ़ाई पर ब्रेक न लगे।
४ – कोरोना के दुनियाभर के कुल सक्रिय केसों में भारत की 6 % हिस्सेदारी।
५ – दिल्ली सरकार ने सभी जिलाधिकारियों से अपने – अपने क्षेत्रों में कोरोना वायरस से निपटने की लिए किये गए उपायों का दस्तावेजीकरण करने का निर्देश दिया है ज्जिस्का उद्देश्य संक्रमण नियंत्रण हेतु प्रयासों को बताना है।
६ – इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सितंबर तक दस स्वचालित ट्रे रिट्रीवल सिस्टम (ATRS) लगाए जायेगे, इससे यात्री लंबी कतार से बचेंगे और वायरस संक्रमण का खतरा कम होगा।
७ – कोविड -19 की वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल पूरा करने वाला पहला देश बना – रूस
८ – लॉक डाउन की चलते बुरी तरह से परेशान हुए प्रवासी कामगारों को कर्मचारी राज्य बीमा और कर्मचारी भविष्य निधि योजना के दायरे में लाने के लिए श्रम मामलों पर संसदीय पैनेल ने कमचारियों की न्यूनतम संख्या और मजदूरी के मानदंडों को ख़त्म करने का सुझाव दिया है।
९ – चीन की सीमा पर स्थित देश के अंतिम गाँव माणा को सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत आइकोनिक विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा।
१० – इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल नहीं करने वालों को एक वर्ष में बैंक से 20 लाख से अधिक रकम निकलने पर TDS देना होगा, वहीं रिटर्न फाइल करने पर भी एक वर्ष में एक करोड़ से अधिक निकलने पर टीडीएस का भुगतान करना होगा।
११ – देश की संपूर्ण GDP कोरोना संकट के चलते 4.5% गिरावट की ओर परन्तु कृषि क्षेत्र में 2.7 % की बढ़ोतरी की संभाबना : FICCI (फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री) के अनुसार।
१२ – राजस्थान सरकार ने मृत्युभोज निवारण अधिनियम 1960 के तहत मृत्युभोज को पूर्ण रूप से बंद करने का फैसला लिया है।
1 Comment
Hi there, I check your blogs like every week. Your humoristic style is awesome,
keep doing what you’re doing! Hi, I do think this is an excellent site.
I stumbledupon it 😉 I will come back yet again since I book-marked it.
Money and freedom is the best way to change, may you be rich and continue to guide others.
It’s very simple to find out any topic on net as compared to books, as I
found this article at this web page. http://cars.com/
My website – Jack