आज की खबरें || Today News 21 August 2020
आज की खबरें || Today News 21 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जोकि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
1- स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 :
+ 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में (i) इंदौर – लगातार 4 बार देश का सबसे स्वच्छ शहर, (ii) सूरत, (iii) नवी मुंबई
+ जनसहभागिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रथम : शाहजहाँपुर
+ राजधानी श्रेणी में प्रथम – NDMC नयी दिल्ली
+ 5 स्टार शहर : इंदौर, अंबिकापुर, नवी मुंबई , सूरत, राजकोट , मैसूर
+ 1 से 10 लाख आबादी वाले शहरों में प्रथम : अंबिकापुर , (ii)मैसूरु, (iii) नयी दिल्ली
+ गंगा टाउन वाले शहरों में प्रथम (i): वाराणसी, (ii) कानपुर, (iii) मुंगेर
+ केंटोनमेंट बोर्ड वाले शहरों में प्रथम (i): जालंधर कैंट, (ii) दिल्ली कैंट (iii) मेरठ कैंट
+ 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में उत्तर प्रदेश के कुल 7 शहर इस सर्वेक्षण में रखे गए है: जिनमें लखनऊ (12 वें स्थान पर), आगरा (16), गाज़ियाबाद (19)
+ नोट – स्वछता सर्वेक्षण 2016 में प्रारंम्भ किया गया था।
2- न्यायालय अवमानना केस में प्रशांत भूषण ने माफ़ी मांगने से मना किया।
– Prashant Bhusan, सुप्रीम कोर्ट में सीनियर वकील है जिन पर ट्वीट के जरिये SC की अवमानना करने का केस दर्ज किया गया है। जिसकी सुनवाई वाकी है।
3- OBC क्रीमीलेयर के आय के दायरे को बढ़ाने के संबंध में विचार कर रही संसदीय समिति का कार्यकाल बिना किसी नतीजे पर पहुंचे हुआ ख़त्म।
– ज्ञात हो कि एक उच्च स्तरीय कमेटी ने इसकी आय दायरे को 8 लाख से बढाकर 12 लाख करने कि सिफारिश की। अंतिम बार बढ़ोत्तरी 2017 में हुई थी।
4- जहरीली शराब पर अंकुश लगाने हेतु पंजाव सरकार के अन्य नियम:
– 5 सितम्बर से स्पिरिट व इथेनॉल की आपूर्ति केवल GPS सिस्टम लगे वाहनों से ही हो सकेगी।
– इन वाहनों पर छेड़छाड़ रहित सील लगाना अनिवार्य होगा, रास्ते में वाहन कही रोका नहीं जायेगा।
– यदि खराब हो जाता है तो १५ मिनट के भीतर संबंधित इकाई को सूचित करना होगा
5- राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी (NRA) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर ही नौकरी देने का निर्णय लेने वाला पहला राज्य बना- मध्य प्रदेश
6- सीरो सर्वे :
– किसी भी स्थान या शहर में कितने लोग कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं, इसके आकलन हेतु Sero survey कराया जाता है।
– इसके आधार पर यह माना जाता है कि वहॉँ की उतनी आबादी संक्रमित होगी व उनमें इस महामारी के खिलाफ एंटीबाडी विकसित हो गयी होगी।
– पहला सीरो सर्वे ICMR , नेशनल सेण्टर फॉर डिजीज कण्ट्रोल व WHO के सहयोग से किया गया था।
7- लखनऊ से अयोध्या तक CNG कॉरिडोर को मिली मंजूरी।
8- प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम:
+ इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयुक्त होने वाली बैटरी निर्माण हेतु सरकार Production linked Incentive Scheme लाने पर विचार कर रही है।
+ इसका उद्देश्य : बैटरी निर्माण की लागत को काम करना एवं इसके निर्माण को घरेलू स्तर पर बढ़ाना।
9- राजस्थान के बीकानेर में विश्वस्तरीय दुर्लभ प्रामाणिक दस्तावेज का संग्रहालय खुला।
कल की खबरें || For Yesterday News 20 August 2020: Click Here
आज की खबरें || Today News 21 August 2020 : खबरें टाइप करते समय यदि कोई शब्द गलत हो जाने से व्याकरणीय अशुद्धि रह जाये तो कृपया क्षमा करें।