आज की खबरें || Today news 19 July 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाएँगी। नोट- आज ज्यादा खबरें नहीं है।
आज की खबरें – Today News 19 july 2020
1- श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय निम्न हुए :
- राममंदिर भूमि पूजन 3 या 5 अगस्त को।
- प्रस्तावित मंदिर अब 161 फ़ीट ऊँचा होगा, पूर्व में यह 128 फ़ीट निर्धारित था।
- 3 गुंबद की जगह 5 गुंबद बनाने का निर्णय लिया गया।
- 3.5 साल में मंदिर निर्माण का कार्य पूरा होगा।
2- दिल्ली सरकार की योजना – रैन बसेरों में ही कम्युनिटी किचन खुलेंगे तथा बेघरों को राशन भी दिया जायेगा।
3- दिल्ली में मुख्यमंत्री व उपराज्यपाल में फिर तनातनी – उत्तर पूर्व दिल्ली में हुए दंगों के मामले में वकीलों की नियुक्ति को लेकर।
4- IGI एयरपोर्ट, दिल्ली पर 6000 पर्यावरण अनुकूल पौधें लगाए जायेंगे।
5- DU में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख 31 जुलाई तक बढ़ी।
6- UGC के 30 सितम्बर से पहले विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करने की गाइड लाइन्स को लेकर आदित्य ठाकरे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे। कोविड – 19 की वजह से।
7- भारत की साइबर सुरक्षा नोडल एजेंसी – CERT-In (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पॉन्स टीम) ने ट्विटर से हाल में हुए साइबर हमले के बारे में विस्तृत जानकारी देने को कहा है। इस हमले को बिटकॉइन हमला नाम दिया गया है। जिसमें नामी हस्तियों का अकाउंट हैक कर लिया गया था।
8- AIIMS दिल्ली में COVID – 19 के स्वदेशी टीके के ट्रायल को मिली मंजूरी।
9- Public Health Foundation of India के अध्यक्ष के अनुसार यदि स्वास्थ्य व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया तो मिड सितम्बर में भारत में कोरोना मामले चरम पर होंगे।
10- J & K में आतंकी हिंसा में निशाने पर आये पंचायती राज व शहरी निकाय से जुड़े प्रतिनिधियों का 25 लाख का बीमा किया जायेगा। साथ ही पंचायतों को अल्पकालिक परमिट के आधार पर अपने कार्य क्षेत्र में लघु खनिजों के खनन का भी अधिकार दिया जायेगा।