आज की खबरें || Today news 17 July 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाएँगी।
आज की खबरें – Today News 17 july 2020
1- पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, बिल गेट्स सहित कई दिग्गजों के twitter अकाउंट हुए हैक।
2- आज से अमेरिका, कल से – फ्रांस व जर्मनी के साथ शुरू होगी हवाई यात्रा :
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भारत ने अमेरिका , फ्रांस और जर्मनी के साथ द्विपक्षीय समझौता किया है जिसके तहत यह यात्रा प्रारम्भ की जा रही है। शीघ्र ही ब्रिटेन के साथ भी ऐसा ही समझौता करने की बात भी उन्होंने कही है। तथा एयर इंडिया के सभी कार्यालय भी 20 जुलाई से पूर्ण क्षमता से कार्य करने लगेंगे।
3- दिल्ली में तम्बाकू से बने उत्पादों पर 1 वर्ष के लिए प्रतिबन्ध।
4- स्वास्थ्य मंत्रालय की अब रोजाना 10 लाख कोरोना सैंपल जांच करने की तैयारी।
5- संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की स्थापना के 75 वर्ष पूरे-
इस उपलक्ष्य में UN के आर्थिक व सामाजिक परिषद् के उच्च स्तरीय सत्र को आज PM मोदी संबोधित करेंगे। इसका बिषय – “COVID – 19 के बाद बहुपक्षीयता” है। इसके आलावा PM मोदी 22 जुलाई को अमेरिका – इंडिया आईडिया सम्मिट को संबोधित करेंगे।
6- CBSE 12th के छात्र आज से Scrutiny (संवीक्षा) के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है:
अंतिम तिथि 21 जुलाई है। प्रति बिषय 500 रूपए फीस निर्धारित की गयी है। कॉपी recheck होने के बाद नए अंकों को वेबसाइड पर अपलोड कर दिया जायेगा। इसके अलावा यदि छात्र अपनी उत्तर पुस्तिका की फोटो कॉपी लेना चाहते है तो वेबसाइड पर 700 रूपए फीस जमा कर प्राप्त कर सकते है।
7- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का मेलघाट बाघ रिज़र्व के बाहर से रेल लाइन निकलने का सुझाव-
ज्ञात हो कि मेलघाट बाघ रिज़र्व के बीच से गुजरी खंडवा – आकोला रेल लाइन को मीटर गेज से ब्रॉड गेज में बदलने की योजना है, परन्तु इससे बाह्य रिज़र्व क्षेत्र में बाघों के रिहायश को चोट पहुंचेगी।
8- अधिकाँश विश्वविद्यालय अब UGC की संशोधित गाइडलाइन मानने को तैयार:
जिसमें अंतिम वर्ष की परीक्षाएं करना अनिवार्य है। बताते चले कि UGC ने कहा था कि सभी राज्य UGC एक्ट के तहत उसका आदेश मानने के लिए बाद्य है।
9- देश का सबसे लंबा रेल पुल बिहार के भागलपुर में बनेगा। जिसकी लंबाई २४ किलोमीटर व गंगा नदी पर, विक्रमशिला – कटरिया के मद्य बनेगा।
10- सुप्रीम कोर्ट का आदेश – सैन्य बल ट्रिब्यूनल में केंद्र सरकार नियुक्तियां सही समय पर करे।
11- हरियाणा ने टिड्डियों से निपटने के लिए टास्क फोर्स बनायीं।
12- कलकत्ता हाईकोर्ट में जजों को अब माय लार्ड या लार्डशिप नहीं बल्कि सर कहकर संबोधित करने का निर्देश दिया गया – कलकत्ता HC के मुख्य न्यायधीश द्वारा।
13- जम्मू कश्मीर में 4G सेवा बंद मामले में सुप्रीम कोर्ट न माँगा सरकार से जवाब।
14- राजस्थान में उप मुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट नहीं झुके अब जल्द ही करेंगे कांग्रेस से किनारा।
15- *ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः।*
*परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।।*
अमिताभ बच्चन ने संस्कृत के इस श्लोक का हिंदी में भी अनुवाद किया है। इसमें उन्होंने लिखा, ‘सभी से ईर्ष्या, घृणा करने वाले, असंतोषी, क्रोधी, सदा संदेह करने वाले और पराए आसरे जीने वाले ये छह प्रकार के मनुष्य हमेशा दुखी रहते हैं। अतः यथा संभव इन प्रवृत्तियों से बचना चाहिए।’
16- देश का पहला राज्य जिसने अपने निवासियों के लिए निजी क्षेत्र में आरक्षण निर्धारित क्या था – आंध्रप्रदेश (2019 में किया था 75%)
इसके बाद महाराष्ट्र भी घोषणा कर चुका है , हाल ही में हरियाणा ने भी औद्योगिक संस्थानों में 75% राज्य के युवाओं को ही भर्ती करने के अध्यादेश को मंजूरी दी है। जिनमें 10 से ज्यादा लोग कार्य करते है। हालाँकि 50,000 रूपए /माह से ज्यादा वेतन वाले पदों पर यह नियम लागू नहीं होगा।
आज की खबरें || Today news 17 July 2020