आज की खबरें || Today News 23 August 2020
आज की खबरें || Today News 23 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जोकि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
1- शिक्षा व्यवस्था कैसी को ? – मनीष सिसोदिया।
– जो छात्रों को बड़े सपने देखने व ईमानदारी के साथ खुशहाल रहना सिखाए।
– बच्चों में आलोचनात्मक सोच का निर्माण करे।
– छात्रों में सीखने कौशल विकसित करे, उनमे सुनने, सवाल पूछने, काम करने, अपने विचार व्यक्त करने जैसे कौशल विकसित करना भी आवश्यक है। ताकि बच्चे बड़े होकर जिम्मेदारी पूर्वक जीवन जीने योग्य बन सके।
2- कृषि क्षेत्र में यूरिया संकट:
– यूरिया उर्वरक (Fertilizers), कृषि में उपज बढ़ाने के लिए प्रयुक्त रसायन हैं जो पेड-पौधों की वृद्धि में सहायता के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
– यूरिया संकट के प्रमुख कारण : कई राज्यों में इसकी कालाबाजारी, जमाखोरी बढ़ना।
– धान बोआई एवं गन्ने के रकबा का क्षेत्र बढ़ने एवं लॉक डाउन के चलते किसानों ने अधिक की खरीददारी कर ली।
– लॉक डाउन में सीमाएं सील के चलते आपूर्ति में समस्या।
– उत्पादन में भी समस्या।
3- कोरोना से बचने का नया तरीका ईजाद :
– इस हेतु कृत्रिम एंटीबाडीज तैयार की गयी है, जिन्हे इनहेलर के रूप में व्यक्ति को दिया जा सकेगा।
– इसका नाम NMB 6 – ट्राई या ऐरोनैबस है।
– यह कृत्रिम एंटीबाडी कोरोना वायरस को मानव कोशिकाओं पर हमला करने से रोकती है।
– चूँकि कोरोना वायरस स्पाइक प्रोटीन को हथियार बनाकर मानव शरीर में प्रवेश करता है।
– यह कृत्रिम एंटीबाडीज प्रोटीन SARS – Cov -2 वायरस के स्पाइक प्रोटीन को पकड़कर संक्रमण फ़ैलाने की क्षमता को अवरुद्ध कर देता है।
– परन्तु अभी तक कृत्रिम एंटीबाडीज का क्लिनिकल ट्रायल नहीं हुआ है।
4- 1000 दिनों में सभी गावों में ऑप्टिकल फाइबर केबल:
– 15 august 2020 को PM मोदी ने इसकी घोषणा की थी।
– गावों में ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछने से क्या फायदे होंगे:
– सभी गावों में बाधा रहित हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध हो सकेगा।
– प्रत्येक गांव में एक कॉमन सर्विस सेण्टर (CSC) खुलेगा। CSC से शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-मार्केट की सुबिधा गांव में ही मिल सकेंगी। एक CSC में 5 लोगों को रोजगार मिल सकेगा।
– प्रत्येक गांव में विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर (VLE) की नियुक्ति की जाएगी। BLE का काम फसलों को सही दाम में बिकवाने में मदद करना, बैंकिंग सुबिधा उपलब्ध कराना है।
5- दिल्ली में आतंकी हमले की साजिश नाकाम :
– दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस्लामिक स्टेट ऑफ़ खुरासान प्रॉविएन्स के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है, जिसकी दिल्ली में लोन वुल्फ अटैक अर्थात अकेले आतंकी घटना को अंजाम देना की मंशा थी।
6- देश के बुजुर्गों का डाटा बैंक तैयार किया जायेगा।
– देश भर में 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के व्यक्तिओं की संख्या 12 करोड़ से ज्यादा है। यह संख्या 2050 तक 30 करोड़ तक पहुंचने की संभावना है।
– डाटा बैंक स्थापित करने से इन व्यक्तिओं हेतु भी योजनाबद्ध तरीके से काम किया जा सकेगा।
7- ट्रांसजेंडरों हेतु राष्ट्रीय परिषद् का गठन:
– केंद्र सरकार ने इस समुदाय के लोगों के लिए नीतियां, कार्यक्रम, कानून और परियोजनाओं के निर्माण हेतु इस परिषद् का निर्माण किया है।
– परिषद् का अध्यक्ष केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री को बनाया गया है।
– ट्रांसजेंडर पर्सन्स (प्रोटेक्शन ऑफ़ राइट) एक्ट, 2019 से मिले अधिकारों के तहत गठन किया गया।
8- कोरोना वैक्सीन से जुडी प्रत्येक जानकारी हेतु पोर्टल तैयार।
– भारतीय चिकित्सा अनुसन्धान परिषद् द्वारा।
– भारत के साथ ही विदेश में बनने वाली वैक्सीन की भी जानकारी इस पोर्टल पर उपलब्ध होगी।
9- केजरीवाल सरकार की घर-घर राशन योजना:
इसके तहत दिल्ली सरकार 1 जनवरी 2021 से घर पर ही राशन उपलब्ध कराएगी।
⇒⇒⇒⇒⇒ Follow us: ⇒⇒⇒⇒⇒
♥ Facebook: – https://www.facebook.com/ncertjunction/
♥ Skype: – https://join.skype.com/Y0n7PswqY6Q7
♥ Twitter: – https://twitter.com/Ncertj
♥ Linkedin: – https://www.linkedin.com/in/ncert-junction/
♥ Telegram: – https://t.me/NcertJunction
♥ Pinterest: – https://in.pinterest.com/junction0696/boards/
♥ Website: – http://ncertjunction.com
♥ Facebook: – https://www.instagram.com/ncertjunction/
♥ Youtube: – https://www.youtube.com/channel/UCzL2Gfk8bnHmkCe358gcAQg?view_as=subscriber
♥ WhatsApp पर +91 95401 77026 से चैट करें : https://api.whatsapp.com/send?phone=919540177026&text=I%27m%20interested%20in%20your%20course%20for%20sale&source=&data=&app_absent=