आज की खबरें || Today News 16 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
आज की खबरें || Today News 16 August 2020
1- महेंद्र सिंह धोनी एवं सुरेश रैना ने अंतराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच से लिया संन्यास।
– दोनों ही खिलाडियों ने इसकी घोषणा इंस्टाग्राम पर एक अलग ही अंदाज में की है।
– हालाँकि दोनों ही IPL चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते रहेंगे।
– धोनी द्वारा 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया गया था।
2- NATIONAL DIGITAL HEALTH MISSION (नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन)
– लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री द्वारा इसकी शुरुआत।
– प्रत्येक भारतीय को बैंक खाते की तर्ज पर स्वास्थ्य खाते के रूप में हेल्थ ID दी जाएगी।
– Health ID को देखकर डॉक्टर मरीज के पुराने सभी इलाज, ली गयी दवाईयां, और जांच रिपोर्ट ऑनलाइन देख सकेंगे।
– पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चंडीगढ़, लद्दाख, दादर – नागर हवेली, दमन व दीव, पुडुचेरी, अंडमान-निकोबार, एवं लक्षदीप में शुरू।
नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन के 6 स्तंभ:
(1) Health ID (2) Digi – Doctor (3) Health Facility Registry (4) Personal Health Record (5) E – Pharmacy (6) Tele Medicine
– प्रधानमंत्री मोदी ने अतिशीघ्र नयी साइबर सुरक्षा नीति लाने का भी ऐलान किया।
जानिए क्या है नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन योजना? आपको कैसे मिलेगा इसका लाभ|
3- भारत में निर्मित ड्रोन रोधी लेजर गन:
– किसी भी प्रकार के ड्रोन हमले में सक्षम यह लेजर गन DRDO की प्रयोगशाला में बानी है।
– 3 KM दूर से ही Micro ड्रोन का पता एवं 2.5 KM दूर से ही ड्रोन को ध्वस्त करने में सक्षम है।
4- मणिपुर में लॉकडाउन की अवधि 31 अगस्त तक बढ़ी।
5- अमेरिका द्वारा ईरान पर प्रतिबंधों हेतु UN में प्रस्ताव:
– अमेरिका UN सुरक्षा परिषद् में प्रस्ताव लाया कि ईरान पर लगे हथियार प्रतिबंधों की अबधि अनिश्चित काल के लिए बढ़ा दी जाये। परन्तु सुरक्षा परिषद् के कुल 15 सदस्य देशों (5 स्थायी व 10 अस्थायी) में से केवल डोमिनिक गणराज्य ने ही USA का साथ दिया। अतः अमेरिका का प्रस्ताव ख़ारिज हो गया।
6- Production Linked Incentive Scheme (PLI स्कीम)
– यह भारत सरकार की योजना है जिसमें Government भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों को 6 % का इंसेंटिव उपलब्ध करा रही है ताकि ये कंपनियां चीनी मोबाइल मेन्यूफेक्चरर को प्रतिस्पर्धा देने हेतु सक्षम हो पाएं।
– भारत के स्मार्ट फ़ोन बाजार में 70 % हिस्सेदारी अकेले केवल 4 चीनी कंपनियों की है।
– प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम से स्मार्टफोन बाजार में चीन का दबदबा ख़त्म होने की पूर्ण संभाबना है।
7- बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको को लेकर विवाद:
– अलेक्जेंडर लुकाशेंको, 1994 से लगातार राष्ट्रपति बने हुए है। हाल ही में चुनाव हुए जिसमें एक बार पुनः विजेता घोषित हुए है। इसी को लेकर विपक्ष और जनता उन पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगा रही है।
– बेलारूस की राजधानी : मिंस्क
8- मेलबर्न मर्सर ग्लोबल पेंसन इंडेक्स रिपोर्ट जारी :
– यह रिपोर्ट बताती है की विश्व में कौन से देश अपने बुजुर्ग नागरिकों के लिए बेहतरीन संसाधन उपलब्ध कराते हैं।
– इसमें 37 देशों के मध्य तुलना की गयी जिसमें प्रथम नीदरलैंड एवं अंतिम स्थान मेक्सिको।
– भारत की स्थिति 32 स्थान पर है।
कल की खबरें || For Yesterday News 15 August 2020