आज की खबरें || Today News 10 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जो कि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
आज की खबरें || Today News 10 August 2020
1- रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की घोषणा:
- रक्षा मंत्रालय ने 101 रक्षा उपकरणों और हथियारों के आयात पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है।
- यह पाबन्दी अगले चार वर्षो में चरणबद्ध तरीके से लागू होगी।
2- कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड लांच:
- इसके द्वारा किसान समूहों को वेयरहाउस, कोल्ड स्टोरेज, खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्योग लगाने हेतु 2 करोड़ तक लोन उपलब्ध होगा।
- PM मोदी जी द्वारा 9 अगस्त को इस हेतु एक लाख करोड़ रूपए का फण्ड होगा लांच।
3- भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा नियमावली जारी:
- स्कूलों की कैंटीनों एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में जंक फ़ूड और बीमार करने वाले भोज्य पदार्थों की विक्री व विज्ञापन पर रोक लगाने की तैयारी।
- स्कूल व कॉलेज परिसरों के 50 मीटर की दूरी तक भी इनकी विक्री व प्रचार निषिद्ध होगा।
4- IIT कानपुर में बने मानव रहित हेलीकाप्टर अमेरिका के 2020 First Responder UAS Endurance Challenge में भाग लेगा।
– इस विमान की विशेषता है कि यह हवा में स्थिर रहकर किसी भी क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति पता लगा सकता है। और आवश्यकतानुसार रास्ता भी बदल सकता है।
5- श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे ने अब प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। वर्तमान में श्री लंका के राष्ट्रपति : गोतब्य राजपक्षे है।
6- राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र :
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत बनाए गए ‘राष्ट्रीय स्वच्छता केंद्र’ (Rashtriya Swachhta Kendra) का उद्घाटन किया।
- पीएम मोदी ने भी ‘गंदगी भारत छोड़ो’ का नया नारा भी दिया।
- महात्मा गांधी को समर्पित किए गए इस केंद्र में लोगों को स्वच्छ भारत मिशन की सफलता और स्वच्छता के फायदों के बारे में बताया जाएगा।