आज की खबरें | Today News | 3 july 2020
आज की खबरें / Today News / 3 july 2020
१- डिजिटल स्ट्राइक के चलते चीन की WTO जाने की दी धमकी
भारत ने हाल ही में 59 चीनी मोबाइल ऍप पर प्रतिबन्ध लगाया था जिसके चलते अब इन एप को क्रमबद्ध तरीके से प्ले स्टोर एवं एप स्टोर से हटाया जा रहा है और जिन भारतीय यूजर के पास ये ऍप पहले से ही डाउनलोड हैं उनके लिए भी सरकार द्वारा अतिशीघ्र गाइडलाइन जारी किये जाने की उम्मीद है। इन पाबंदियों से चीन बौखला गया हैं और धमकी बाले अंदाज में विश्व व्यापार संगठन (WTO) में शिकायत दर्ज़ करने की कह रहा है। हालाँकि भारत उसकी इस धमकी पर कोई तबज्जो नहीं दे रहा है क्योंकि भारत जानता है उसकी बौखलाहट के पीछे पिछले सप्ताह लागू किये गए कंट्री ऑफ़ ओरिजिन संबंधी नियम की भी एक बड़ी भूमिका है। चीन को भय है आगे चलकर ये नियम उसके लिए भयानक साबित होंगे। साथ ही अब अन्य देश भी अपनी सुरक्षा इत्यादि को ध्यान में रखकर भारत की तरह कदम उठाएंगे।
२- देश का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित – दिल्ली में
देश की राजधानी दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ लीवर एंड बिलिअरी साइंसेज (आइएलबीएस) अस्पताल में गुरुवार को देश का पहला प्लाज्मा बैंक शुरू हो गया। कोरोना से 14 दिन पहले ठीक हो चुके 18 से 60 साल के उम्र के स्वस्थ लोग ही प्लाज्मा दान कर सकेंगे। प्लाज्मा लेने में लगभग ४५ मिनट से १ घंटा का समय ही लगता है। दिल्ली सरकार ऐसी डोनर को गौरव पत्र प्रदान करेगी। पंजीकरण हेतु नंबर 1031 पर फोन या 8800007722 पर वाट्सएप कर पंजीकरण करा सकते है।
प्लाज्मा दान के लिए कड़ी शर्ते रखी गई हैं। जैसे –
>>कोरोना से ठीक हो चुके लोग ही प्लाज्मा दान कर सकते है।
>>कोरोना ठीक हुए कम से कम 14 दिन बीत गए हो।
>>दानदाता की उम्र १८ से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए
>>दानदाता का बजन 50 किलो से कम नहीं होना चाहिए।
>>महिलाएं, जो मां बन चुकी हैं, वो दान नहीं कर सकती हैं
>>शुगर के मरीज प्लाज्मा नहीं दे सकते हैं
>>हाइपरटेंशन के मरीज, कैंसर पीड़ित, क्रोनिक किडनी, हार्ट या फेफड़े की बीमारी है, वे भी प्लाज्मा नहीं दे सकते हैं
३- CLASS 1 तो 5 के लिए अकादमिक कैलेंडर जारी
नव संसाधन विकास मंत्रलय ने गुरुवार को पहली से पांचवीं तक के छात्रों के लिए एक नया एकेडमिक कैलेंडर जारी किया जिसके तहत छात्रों को घर बैठे ही पढ़ाया जा सकेगा। बाकी कक्षाओं के लिए भी जल्द ही ऐसे ही वैकल्पिक एकेडमिक कैलेंडर जारी किए जाएंगे।
जेईई मेंस और नीट की परीक्षा भी 15 जुलाई के बाद प्रस्तावित है परन्तु कोरोना के बढ़ते मामलो को ध्यान में रखते हुए ऐसी कोई भी परीक्षा की संभाबना न के ही बराबर है। इसके अलावा द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआइ) भी 29 जुलाई से 16 अगस्त की बीच प्रस्तावित सी ए की परीक्षा पर भी विचार कर रहा है।
४- सभी स्मारक 6 जुलाई से पर्यटकों के लिए खुलेंगे –
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल जी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है की ताजमहल और अन्य स्मारकों को ६ तारीख से खोला जायेगा परन्तु कई सावधानियाँ भी बरती जाएगी जिससे संक्रमण न फैले। जैसे – शारीरिक दुरी का पालन, मास्क, सैनिटिज़ेर , और मैन्युअल टिकट की जगह ऑनलाइन टिकट की सुबिधा ही रहेगी।