कोरोना एवं स्कूली शिक्षा : प्रभाव व उपायें || Corona and School Education: Effects and Solutions
- Posted by NCERT JUNCTION
- Date 02/07/2020
- Comments 0 comment
कोरोना एवं स्कूली शिक्षा : प्रभाव व उपायें || Corona and School Education: Effects and Solutions
चर्चा में क्यों ?
भारत में कोरोना महामारी की वजह से गत 3 माह से अधिक समय से स्कूल, कॉलिज, कोचिंग संस्थान, व अन्य शैक्षिक संस्थानों पर ताले लगे हुए हैं। इस वायरस ने संपूर्ण पृथ्वी की गतिशीलता को रोक दिया है, परन्तु अब अनलॉक के स्थिति में इस बात पर लगातार विचार- विमर्श जारी हैं कि स्कूल कैसे खोले जाएं, क्या साबधानी बरती जाएं आदि।
भारत सरकार द्वारा इस दिशा में कई महत्वपूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं इसके साथ ही शिक्षण संस्थाओ द्वारा भी ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित कि जा रही हैं, टी बी पर चैनल के माध्यम से भी कक्षाएं ली जा रही हैं। चूँकि भारत में अब तक कक्षा का परिवेश रहा हैं अतः बच्चे स्वयं को इस ऑनलाइन कक्षा के परिवेश में ढाल पाने में अत्यधिक समय ले रहे है। इसके अलावा भारत में गाँवो तक इंटरनेट पहुंच कि समस्या, क्लासरूम का माहौल न मिल पाना, व्यावहारिक कौशल ज्ञान न अर्जित कर पाना आदि समस्याओं का सामना करना पद रहा हैं। इसके साथ ही स्वयं अभिभावक भी भय के माहौल में बच्चों को स्कूल नहीं भेजना चाहते। इससे अंततोगत्वा बच्चों का ही नुकसान हो रहा है।
स्कूलों द्वारा भी ऑनलाइन क्लास कि आड़ में मोटी फीस बसूली जा रही हैं परन्तु यह स्थिति सभी स्कूलों में नहीं है। हालाँकि कस्तूरीरंगन रिपोर्ट ने भी ऑनलाइन शिक्षा का विरोध ही किया था क्योंकि बौद्धिक क्षमता का विकास बिना शारीरिक संपर्क के संभव नहीं है।
परन्तु वर्तमान परिस्थितयों में हमें ऑनलाइन क्लास के माध्यम से ही पड़े जारी रखना पड़ेगा, तथा कोरोना के साथ ही आगे बढ़ना पड़ेगा। प्रत्येक को अपनी हर्ड इम्युनिटी को भी विकसित करना पड़ेगा।
Previous post