Best reference book for Economics class 12th / CBSE and UP Board 2020-2021 session
Best reference book for Economics class 12th / CBSE and UP Board 2020-2021 session.
यदि आप उत्तर प्रदेश बोर्ड के हिंदी माध्यम या CBSE board में English medium class 12 ke student हैं और study के लिए best help book for economics या Arthashastra class 12 को search कर रहे हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं की economics या अर्थशास्त्र के लिए कौन-कौन सी किताब market में है और उनमें से आपके लिए कौन सा best study material for economics साबित होगा। इसके अलावा हम आपको कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर भी देंगे जो आपको best study material for economics class 12 को चुनने में अत्यंत मदद भी करेंगे।
Best reference book for Economics class 12th सीबीएसई and यूपी बोर्ड ?
-> Introductory Macro Economics by Sandeep Garg or TR Jain and VK Ohri ?
-> व्यष्टि अर्थशास्त्र एक परिचय by NCERT पब्लिकेशन for हिंदी बोर्ड ?
-> Sandeep Garg या T R Jain से ही पढ़ना सही होगा या नहीं?
-> इन books से पढ़ने पर 12th board exam में है कितने marks आएँगे?
-> इन दो books ke अलावा और options क्या हैं?
-> किन students को इन help books से पढ़ना चाहिए?
नोट:- हमारा उद्देश्य केवल आपको सही जानकारी उपलब्ध कराना है ना कि किसी किताब या पब्लिकेशन की बुराई या promotion करना कृपया अन्यथा न लें।
Best reference book for class 12 CBSE and UP Board Economics
1. Introductory macroeconomics for class 12th by Sandeep Garg – Best reference book for economics class 12th में पहला नाम आता है Sandeep Garg की books का ।
# कम मेहनत में अच्छें नम्बर दिलाने वाली किताब।
# online अथवा offline लगभग सभी book stores पर आसानी से उपलब्ध हैं।
# price लगभग 320 rs. he.
# सबसे ज़्यादा बिकने वाली पुस्तक है।
# Last years ke question papers with solutions भी दिए गए हैं।
# इस publication की book में पहले chapter को units में सुविधानुसार बाँटा गया हैं।
# प्रत्येक chapter में पहले key notes के साथ समझाया गया हैं।
# बहुत सारे solved – unsolved practice set / question – answer भी दिए हैं।
# बेहतरीन content दिया गया है, परंतु कुछ प्रिंटिंग ग़लतियाँ मिलती है।
2. Introductory Macro Economics by TR Jain and VK Ohri by global publication:
# इसमें concepts को deep explain किया हैं परन्तु numericals कम है।
# ज़्यादा पड़ना पड़ेगा इसमें परन्तु भविष्य में यदि एकनॉमिक्स लेना हैं तो अच्छी हैं ।
# online अथवा offline लगभग सभी book stores पर आसानी से उपलब्ध हैं।
# price लगभग 285 to 300 rs. है.
# Chapter के बाद में की नोट्स अच्छे दिए गये हैं।
3. Other Publications
# All in one- Economics Arihant Publications
# यह BST और ENTREPRENEURSHIP में तो अच्छी साबित हुई है परंतु इकोनॉमिक्स में ज़्यादा इफेक्टिव नहीं हैं|
# Price लगभग 240 rs. है.
READ ALSO – होम ट्यूशन या ग्रुप ट्यूशन ?