आज की खबरें – Today news 12 july 2020
आज की खबरें – Today news: 12 july 2020
1 – अमिताभ और अभिषेक बच्चन कोरोना संक्रमित – दोनों में हल्के (Miled) लक्षण मिले।
2 – राजस्थान में सियासी उथल – पुथल – विधायकों को खरीद – फरीद का मामला।
3 – बाघों की गणना में प्रयुक्त ‘कैमरा ट्रैपिंग’ तकनीक हुई गुनीज़ बुक में शामिल –
2018 में इस तकनीक का प्रयोग किया गया था जिसमे 27 हजार कैमरा प्रयोग में लाये गए थे। जिनसे वन्यजीवों के करीब साढ़े तीन करोड़ फोटो खींचे गए थे। इस तकनीक में कैमरा सेंसर के साथ लगाए जाते है, जो किसी वन्यजीव के पास से गुजरने पर उसका फोटों रिकॉर्ड कर लेते है। इस तकनीक से किये गए सर्वे में 2018 में भारत में बाघों की संख्या 2967 बताई गयी है।
4 – दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षा रद्द –
कोरोना संक्रमण के चलते दिल्ली सरकार का निर्णय। दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाली यूनिवर्सिटीज : आंबेडकर यूनिवर्सिटी, दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय, आईपी, यूनिवर्सिटी etc
5 – सीबीएसई का रिजल्ट (10 और 12th) 15 जुलाई तक आने की संभावना परन्तु औसत मार्किंग होने से इस बार मेरिट लिस्ट पर संशय।
6 – लेह – कारगिल पुलिस रेंज का गठन किया गया है DIG रैंक का अधिकारी इसका प्रभारी होगा।
7 – दिल्ली – गाजियाबाद में ट्रेवल कंपनियों द्वारा फर्जीबाड़ा :
विदेशों से आने वाले नागरिको को ई-वीजा लेने पर प्रोसेसिंग फीस चुकानी होती है जिसमे कुछ ट्रेवल कंपनियों ने अपने CA की मदद से कुछ फर्जीबाड़ा करने की शक में भारतीय प्रवर्तन निदेशालय ने 8 जगह छापे मारे।
8 – एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती – धारावी की कोरोना रोकथाम मॉडल की WHO द्वारा प्रशंसा। यहां 4 T मॉडल अपनाया गया था – Tracing, Tracking, Testing, और treating.
9 – ट्रैवलर एंड लेज़र अवार्ड्स 2020 – जयपुर का रामबाग पैलेस होटल टॉप 100 में शामिल हुआ।
10 – Facebook का राजनीतिक विज्ञापनों पर रोक लगाने का फैसला।
11 – हइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन कोरोना की Miled / हल्के संक्रमण की इलाज हेतु उपयोगी साबित हो रही।