आज की खबरें || Today News 22 August 2020
आज की खबरें || Today News 22 August 2020
नमस्कार दोस्तों, वर्तमान में कोरोना के भय से बड़ी संख्या में लोग समाचार पत्र नहीं पड़ पा रहे है। तो यूट्यूब, और अन्य वेब साइट्स पर एक ही खबर को घुमा फिरा के दिखाने से हम अपना बहुत समय बर्बाद कर देते है। जबकि सभी महत्वपूर्ण खबरें 20 मिनट में पढ़ी और समझी भी जा सकती हैं इसी को ध्यान में रखके हिंदी के न्यूज़ पेपर दैनिक जागरण राष्ट्रीय संस्करण, जोकि बेहतरीन पेपर है, की महत्वपूर्ण खबरें मेरे द्वारा प्रतिदिन पोस्ट की जाती हैं।
1- NDRF में राहत व बचाव कार्य में अब महिलाएं भी शामिल होंगी।
– शुरुआत – ग़ाज़ियाबाद के कमला नेहरू नगर स्थित आठवीं वाहिनी – NDRF से।
– पहली महिला टीम में 31 महिला जवान शामिल होंगी जिसमें 1 इंस्पेक्टर, 2 दरोगा व 28 सिपाही होंगे।
2- इंस्टाग्राम, यूट्यूब, और टिकटॉक के 23.5 करोड़ यूजर का डाटा लीक:
– सभी यूजर के प्रोफाइल डार्क वेब पर मौजूद।
डार्क वेब अथवा डार्क नेट क्या है –
इंटरनेट पर ऐसी कई वेबसाइटें हैं जो आमतौर पर प्रयोग किये जाने वाले गूगल, बिंग जैसे सर्च इंजनों और सामान्य ब्राउज़िंग के दायरे से परे होती हैं। इन्हें डार्क नेट या डीप नेट कहा जाता है।
सामान्य वेबसाइटों के विपरीत यह एक ऐसा नेटवर्क होता है जिस तक लोगों के चुनिंदा समूहों की पहुँच होती है और इस नेटवर्क तक विशिष्ट ऑथराइज़ेशन प्रक्रिया, सॉफ्टवेयर और कन्फिग्यूरेशन के माध्यम से ही पहुँचा जा सकता है।
एक्सेस (Access) के संदर्भ में इंटरनेट को निम्नलिखित तीन भागों में बाँटा जाता है-
-
1. सरफेस वेब (Surface Web)
यह इंटरनेट का वह भाग है जिसका आमतौर पर हम दिन-प्रतिदिन के कार्यों में प्रयोग करते हैं।
जैसे गूगल या याहू पर कुछ भी सर्च करते हैं तो हमें सर्च रिज़ल्ट्स प्राप्त होते हैं और इसके लिये किसी विशिष्ट अनुमति की आवश्यकता नहीं होती।
ऐसी वेबसाइटों की सर्च इंजनों द्वारा इंडेक्सिंग की जाती है। इसलिये इन तक सर्च इंजनों के माध्यम से पहुँचा जा सकता है।
-
2. डीप वेब (Deep Web)
इन तक केवल सर्च इंजन के सर्च परिणामों की सहायता से नहीं पहुँचा जा सकता।
डीप वेब के किसी डॉक्यूमेंट तक पहुँचने के लिये उसके URL एड्रेस पर जाकर लॉग-इन करना होगा, जिसके लिये पासवर्ड और यूज़र नेम का प्रयोग करना होगा।
जैसे-जीमेल अकाउंट, ब्लॉगिंग वेबसाइट, सरकारी प्रकाशन, अकादमिक डेटाबेस, वैज्ञानिक अनुसंधान आदि ऐसी ही वेबसाइट्स होती हैं जो अपने प्रकृति में वैधानिक हैं किंतु इन तक पहुँच के लिये एडमिन की अनुमति की आवश्यकता होती है।
-
3. डार्क वेब (Dark Web)
डार्क वेब अथवा डार्क नेट इंटरनेट का वह भाग है जिसे आमतौर पर प्रयुक्त किये जाने वाले सर्च इंजन से एक्सेस नहीं किया जा सकता।
इसका इस्तेमाल मानव तस्करी, मादक पदार्थों की खरीद और बिक्री, हथियारों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में किया जाता है।
3- नीट – JEE एग्जाम का आयोजन
– सितम्बर में ही तय तिथि पर, Students को मास्क व ग्लब्स पहनना होगा अनिवार्य।
4- कोरोना काल में चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों में परिवर्तन
– घर-घर जाकर प्रचार करने में प्रत्याशी के साथ अधिकतम 5 लोग जा सकते हैं। इसमें सुरक्षा कर्मी भी।
– रोड शो में वाहनों को 10 के स्थान पर 5 वाहनों के अंतराल पर बांटा जायेगा।
– 1 मतदान केंद्र पर अधिकतम 1000 मतदाता ही होंगे।
– वोटरों को केंद्र पर ग्लब्स दिए जायेंगे।
5- सितम्बर के प्रथम सप्ताह में दिल्ली मेट्रो का परिसंचालन प्रारंभ होने की संभाबना।
6- दिल्ली विश्वविद्यालय के फैसले :
– विधि संकाय हेतु DU का नोटिस – प्रथम व 2nd वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट / दाखिला लेने हेतु प्रत्येक पाठ्यक्रम पर 1000 शब्द का लेख लिखना होगा। यानी कुल 5000 शब्द।
– साथ ही दाखिले हेतु 6 – 11 सितम्बर तक प्रवेश परीक्षा का आयोजन।
7- हरित पथ मोबाइल एप:
– सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लांच।
– उद्देश्य: राजमार्गों पर पौधरोपण की निगरानी के लिए।
– विकास : राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा विकसित।
– राजमार्गों पर 100 % पौधरोपण का लक्ष्य मार्च 2022 तक प्राप्त करना।
8- नयी शिक्षा नीति के तहत शैक्षिक संस्थानों को स्वायत्तता देने का काम तेज़ गति से होगा।
– अब एक विश्व विद्यालय में 300 से अधिक कॉलेज नहीं होंगे।
9- IN – SPACE : यह इसरो की नयी शाखा है।
– Indian National Space Promotion And Authorisation Center
– देश के अंतरिक्ष कार्यक्रम में निजी कंपनियों को सामान अवसर उपलब्ध करने हेतु।
10- राजीव कुमार – नए चुनाव आयुक्त होंगे। अशोक लवासा के स्थान पर।
11- शाइकोकेन उपकरण – स्केलेन हाइपर चार्ज कोरोना कैनन
– यह कोरोना वायरस में मौजूद स्पाइक प्रोटीन को निष्प्रभावी बनाकर इस वायरस के संक्रमण को रोकेगा।
– यह उपकरण 15 को लांच हुआ। बेंगलुरु की डी-स्केलेन संस्था द्वारा डिज़ाइन।
12- चीन के बीजिंग में अब मास्क पहनने से पाबन्दी हटाई गयी।
13- गोल्ड हॉलमार्किंग सेंटर्स के लिए पंजीकरण व नवीनीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया हुई लांच :
– अभी तक गोल्ड हॉलमार्किंग स्वैच्छिक थी जिसे जून 2021 से अनिवार्य किया जा रहा है। अर्थात ज्वेलरी पर यह लिखना अनिवार्य होगा ,कि वह कितनी कैरेट की है।